IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में 7 बार हुआ है भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 13 जून को कीवी टीम के साथ है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें चार बार न्यूजीलैंड की टीम तो वहीं तीन बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Image)

IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 13 जून को कीवी टीम के साथ है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें चार बार न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम तो वहीं तीन बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं बात करें इंग्लैंड में तो दोनों टीमों के बीच अबतक तीन बार भिडंत हुई है, जिसमें तीनों बार कीवी टीम ने बाजी मारी है.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में इससे पहले न्यूजीलैंड से मुकाबला 2003 सेंचुरियन में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुवाई में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने कीवी टीम को सात विकेट से मात दी थी.

इंग्लैंड में हुए अब तक तीनों मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन:

दोनों टीमों के बीच विश्व कप में पहला मुकाबला 1975 में 14 जून को मैनचेस्टर में खेला गया था जिसे न्यू जीलैंड ने ग्लेन टर्नर नाबाद 114 की शतक की मदद से चार विकेट से जीता था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 230 रन पर आउट हो गई थी और न्यू जीलैंड ने 58.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस आक्रामक बल्लेबाज को मौका दे सकती है टीम इंडिया, देखें संभावित 11 सदस्यीय टीम

दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला चार साल बाद विश्व कप 1979 में 13 जून को लीड्स में हुआ. उस समय भारतीय टीम की अगुवाई एस वेंकटराघवन कर रहे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सुनील गावसवकर (55) के अर्धशतक के बदौलत 55.5 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी कीवी टीम ब्रूस एडगर (84) के उम्दा पारी की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

इंग्लैंड में 1999 में खेले गए विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 जून को नाटिंगम में मुकाबला हुआ था. मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 251 रन बनाए जिसमें अजय जडेजा (76) ने शानदार अर्धशतक लगाया था. जवाब में लक्ष्य का पीछ करते हुए न्यूजीलैंड ने 48.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिए 293 रनों का लक्ष्य, एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\