IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की हैं. भज्जी को टर्निंग पिच पर भी गुड लेंथ एरिया में गेंदबाजी करके अनियमित बाउंस हासिल करनें में महारत हासिल थी. साल 2001 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के साथ मिलकर हरभजन सिंह ने कोहराम मचा दिया था.
मुंबई: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम इंडिया (India) के गेंदबाजों ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. आप टेस्ट क्रिकेट में तभी जीत सकते हैं जब आपके गेंदबाज विपक्षी टीम के 20 विकेट निकालने में सक्षम हों. टीम इंडिया में कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में जीत दिलाई हैं. कई भारतीय गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया हैं. IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं.
इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-
हरभजन सिंह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की हैं. भज्जी को टर्निंग पिच पर भी गुड लेंथ एरिया में गेंदबाजी करके अनियमित बाउंस हासिल करनें में महारत हासिल थी. साल 2001 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के साथ मिलकर हरभजन सिंह ने कोहराम मचा दिया था. इसके बाद उन्हें टर्बनेटर कहा जाने लगा था. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन के नाम 417 विकेट हैं.
कपिल देव
बता दें कि कपिल देव नई गेंद से आउट स्विंग बढ़िया करते थे. कपिल देव ने घरेलू मैदान पर 219 विकेट लिए तो विदेशी पिचों पर वो 215 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिस समय उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया उस समय वो भारतीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं.
अनिल कुंबले
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेटों के साथ वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तीसरी और चौथी पारी में अनिल कुंबले ने काफी खतरनाक गेंदबाजी करते थे. 90 के दशक में टीम इंडिया की सफलता में उनका अहम योगदान माना जाता हैं.