नॉटिंघम टेस्ट: भारत ने 352/7 पर घोषित की पारी, इंग्लैंड को मिला 521 रन का लक्ष्य

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. अंत में पंड्या 52 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट कोहली (Photo Credit-PTI)

नॉटिंघम. भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर दी. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 161 रनों पर ढेर कर दिया. बता दें कि आज मैच का तीसरा दिन है. भारत ने दूसरे दिन इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया.  भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम पर 292 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी में 168 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का अंत दो विकेट पर 124 रनों के साथ किया था. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा नाबाद पवेलियन लौटे थे.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. अंत में पंड्या 52 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों पारियों को मिलाकर भारत के पास कुल बढ़त 520 रन की हो गई है. ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का विशाल लक्ष्य मिला है.

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन विकेट लिए. बेन स्टोक्स को दो सफलताएं मिलीं जबकि जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया.

Share Now

\