Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 10 विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 25 गेंद में नाबाद 25 और दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 21 गेंद में नाबाद 15 रन की पारी खेली.
बता दें कि भारत को तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला हुआ था. मेहमान टीम इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 81 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए डॉम सिबली (7), जैक क्रॉउली (0), जॉनी बेयरस्टो (0), कप्तान जोए रूट (19), उपकप्तान बेन स्टोक्स (25), ओली पोप (12), विकेटकीपर बेन फोक्स (8), जोफ्रा आर्चर (0), जैक लीच (9), जेम्स एंडरसन (0) और स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाबाद एक रन की पारी खेली.
भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने पांच, रविचंद्रन अश्विन ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता प्राप्त की. पटेल ने जहां डॉम सिबली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट और बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया. वहीं अश्विन ने बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच को आउट किया. इसके अलावा सुंदर ने जेम्स एंडरसन को आउट किया.