Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं टेस्ट शतक

एडिलेड टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट में शानदार वापसी की है. टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को महज 195 रनों पर ढेर कर दिया. उसके पश्चात् बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में खबर लिखे जाने तक छह विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं.

सौरव गांगुली (Photo credits: PTI)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) हारने के बाद टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट (Melbourne Test) में शानदार वापसी की है. टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को महज 195 रनों पर ढेर कर दिया. उसके पश्चात् बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में खबर लिखे जाने तक छह विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. टीम के लिए फिलहाल स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 142 गेंद में दो चौके की मदद से 52 और रविचंद्रन अश्विन चार गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे टेस्ट प्रारूप के नियमित उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 223 गेंद में 12 चौके की मदद से 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. अजिंक्य रहाणे के बतौर कप्तान इस शानदार शतकीय पारी की चारो तरह जमकर सराहना हो रही है. ऐसे में बात करें ऑस्ट्रेलिया में किन भारतीय खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान भारत के लिए शतक लगाए हैं तो कुछ खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए खेली सर्वाधिक पारी

विराट कोहली (Virat Kohli):

भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ जमकर चला है. कोहली बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में मेजबान टीम के खिलाफ चार शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने साल 2014 में एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 115 और 141 रन की पारी खेली. इसके पश्चात् उन्होंने साल 2015 एवं साल 2018 में मेजबान टीम के खिलाफ क्रमशः एक-एक शतक लगाए.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साल 2003 में टीम की अगुवाई करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 144 रन की शतकीय पारी खेली. गांगुली के इस शानदार शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया ब्रिस्बेन टेस्ट नहीं जीत सकी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रा रहा.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न टेस्ट के दूसरे बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1999 में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए मेलबॉर्न में मेजबान टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उन्होंने मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 52 रन अर्धशतकीय पारी खेली.

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin):

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1992 में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 106 रन की शतकीय पारी खेली. हालांकि इस उम्दा पारी के बावजूद टीम इंडिया यह टेस्ट मुकाबला जितने में नाकामयाब रही.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

टीम इंडिया के मौजूदा होनहार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इस खास लिस्ट में अब शामिल हो गए हैं. रहाणे ने टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके की मदद से 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न टेस्ट में पहले दिन ही बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने देश के लिए अबतक 67 टेस्ट मैच की 112 इनिंग्स में 4357 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे के नाम 12 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Kal Ka Mausam 19 January 2025: पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड और कोहरे का प्रकोप! जानें दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित अन्य राज्यों का हाल

\