IND vs AUS ODI Series 2023: वर्ल्ड कप से पहले जोर आजमाएंगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, अभी तक किस टीम का पलड़ा भारी, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

इन खिलाड़ियों के बीच होने वाली हैं कांटे की टक्कर

पैट कमिंस बनाम केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल के बीच सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों के बीच अब तक 15 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान केएल राहुल ने 72.50 की औसत और 70.73 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं. पैट कमिंस इन 15 पारियों में राहुल को सिर्फ 2 बार आउट कर पाए हैं. केएल राहुल जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं. वह एक बार फिर पैट कमिंस के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

मिचेल स्टार्क बनाम शुभमन गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जब-जब मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरे हैं, जोरदार मुकाबला देखने को मिला है. दोनों दिग्गजों के बीच 14 पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान शुभमन गिल ने 84.50 की शानदार औसत और 92.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को महज 2 बार आउट किया हैं.

जसप्रीत बुमराह बनाम स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच जब-जब मैदान पर आमना-सामना हुआ है, तब-तब स्टीव स्मिथ का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और बढ़िया फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे. दोनों धुरंधर 17 पारियों में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 73.50 की औसत और 72.77 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह महज 2 बार स्टीव स्मिथ को आउट किया हैं.

मोहम्मद शमी बनाम डेविड वार्नर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. दोनों के बीच 17 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 5 बार डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा है. वहीं, डेविड वार्नर ने 37.80 की औसत और 83.25 की स्ट्राइक रेट के साथ शमी के खिलाफ 189 रन बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Share Now

\