IND vs AUS 4th Test: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के पास नया इतिहास बनाने का सुनहरा मौका, खतरे में हैं ऑस्ट्रेलिया का यह अहम रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें पहले दिन लगभग 1 लाख फैंस मैच देखने पहुंच सकते हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टेडियम में शुमार अहमदाबाद का यह स्टेडियम इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है जो अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के नाम पर दर्ज है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम इस अभी एक दिन में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड दर्ज है. अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर करीब 85 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं. IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में खूब चलता है अक्षर पटेल की गेंदबाज़ी का मैजिक, आंकड़े देखकर रह जाएंगे दंग

इसी के साथ अगर स्टेडियम में स्टूडेंट्स और परिवारों को यदि मैच देखने की सुविधा मिलती है तो यह संख्या पहले ही दिन 1 लाख के पार पहुंचने की पूरी उम्मीद है. अहमदाबाद स्टेडियम की कुल क्षमता 1,32,000 है.

बता दें कि अगर अहमदाबाद स्टेडियम में एक साथ 1 लाख लोग इस टेस्ट मैच का लुत्फ उठाते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा मौका होगा जब इतने दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे. वहीं, इससे पहले साल 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान एक दिन में सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड एमसीजी में दर्ज किया गया था, जब 91,112 दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ्त उठाए थे.

भारत के पीएम और ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी लेंगे मैच का आनंद

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मैच के शुरू होने से पहले होने वाले उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगे. इस टेस्ट सीरीज के अभी तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मैचों में जहां शानदार जीत दर्ज की वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में शानदार तरीके से वापसी की हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS 1st Test 2024 Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\