IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही है विराट कोहली की खराब फॉर्म, पिछली 10 पारियों में कुछ ऐसे हैं आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर खराब फॉर्म में नजर आए. किंग कोहली की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन रही है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 गुरुवार से खेला जा रहा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. ये मैदान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ही लकी है. लेकिन इस बार दोनों पारियों में विराट का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं. इंदौर में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे मैच में की दूसरी पारी में विराट कोहली महज़ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से काफी वक़्त से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है. ऐसे में कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन रही है. MS Dhoni ODI Record: एमएस धोनी के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं दुनिया के इकलौते क्रिकेटर

पिछली 10 पारियों में ऐसे हैं 'रन मशीन' के आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछली 10 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक 44 रन बनाए हैं और बाकी 9 इनिग्स में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. पिछली 10 टेस्ट पारियों में किंग कोहली ने 20, 1, 19*, 24, 1, 12, 44, 20, 22 और 13 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 15 पारी पहले अर्धशतक निकला था, जो कोहली ने पिछले साल 11 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लगाया था.

2019 में लगाया था आखिरी शतक

वहीं, विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लगाया था. उस मैच में विराट कोहली ने 18 चौकों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा साल 2019 के बाद से विराट कोहली का टेस्ट औसत भी काफी खराब रहा है. साल 2020 में विराट कोहली का टेस्ट औसत 19.33, साल 2021 में 28.21, साल 2022 में 26.50 और 2023 में अब तक 22.20 की औसत से रन बना रहे हैं. रन मशीन कोहली के ये तमाम आंकड़े टीम के लिए धीरे-धीरे चिंता का एक बड़ा विषय बनता जा रहा हैं.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 8195, वनडे में 12809 और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में कोहली ने कुल 74 शतक और 129 अर्धशतक जड़ें हैं.

Share Now

\