Ind vs Aus 3rd T20 2020: विराट कोहली ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 1:40 बजे से किया जाएगा.

विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 1:40 बजे से किया जाएगा. आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) चोट से वापसी कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में टीम की अगुवाई विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने की थी.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस T20 सीरीज को टीम इंडिया ने पहले ही अपने नाम कर लिया है. भारत ने मेजबान टीम को कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में 11 रनों से हराया था, वहीं बीते रविवार को सिडनी में छह विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने अबतक दोनों ही T20 मुकाबले में 160 प्लस का स्कोर बनाया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus T20 2020: परिवार में बीमारी के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो T20 मैचों मे नहीं खेल पाएंगे मिशेल स्टार्क

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, सीन एबॉट,एंड्रयू टाई, मिशेल स्वेप्सन और एडम जंपा.

Share Now

\