Ind vs Aus 3rd T20 2020: मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रन का बड़ा लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने 53 गेंद में 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

मैथ्यू वेड (Photo Credits: ICC)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 53 गेंद में 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वेड ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.

मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान एरोन फिंच के साथ मैथ्यू वेड ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 1.4 ओवर में 14 रन ही जोड़े थे कि इसी स्कोर पर कप्तान फिंच वाशिंगटन सुंदर का शिकार बनें. एरोन फिंच का शानदार कैच ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd T20 2020: भारत टीम ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 23 गेंद में एक चौका की मदद से 24, ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 54, मोजेस हेनरिक्स ने दो गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद पांच, डी आर्की शॉर्ट ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से सात और डेनियल सैम्स ने दो गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद चार रन की पारी खेली.

भारत के लिए युवा फिरकी गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सुंदर के अलावा टीम के लिए टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.

Share Now

\