Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पुरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी पारी का 23वां रन लेते हुए हासिल किया. देश के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली से आगे अब केवल पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रह गए हैं. तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 463 मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 18 हजार 4 सौ 26 रन बनाए हैं.
बता दें कि 32 वर्षीय विराट कोहली ने यह उपलब्धि महज 242 पारियों में हासिल की है. इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. सचिन ने यह उपलब्धि 300 पारियों में हासिल की थी.
12000 ODI runs for King Kohli 👑
He's the fastest to achieve this feat 🔥🔥#TeamIndia pic.twitter.com/5TK4s4069Y
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
गौरतलब हो कि कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में आठ हजार, नौ हजार, 10 हजार और 11 हजार सबसे तेज रन बनाने का भी रिकॉर्ड भी दर्ज है. कोहली ने वनडे क्रिकेट में आठ हजार रन महज 1 सौ 75 पारियों में हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने नौ हजार के आंकड़ें को 1 सौ 94, 10 हजार रन के आंकड़ें को 2 सौ 5 और 11 हजार रन के आंकड़ें को 2 सौ 22 पारियों में हासिल की थी.