IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट मैच में बना ऐतिहासिक कीर्तिमान का गवाह, साल 2000 के बाद पहली बार किसी गेंदबाज ने किया ऐसा करिश्मा
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Travis Head Century: ट्रैविस हेड ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 79 रनों की बढ़त; टीम इंडिया को विकेट की तलाश

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए, जिसके कारण टीम इंडिया से मात्र 94 रन पीछे थीं. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 44.1 ओवरों में महज 180 रन बनाकर सिमट गई.

एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धुरी जसप्रीत बुमराह ने अपना जादू बिखेरा. पहले टेस्ट की घातक गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट में भी जारी रखी और ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

जसप्रीत बुमराह ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान

दूसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा था. इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में ही नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेज दिया और फिर स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 52 विकेट हासिल कर लिए हैं.

इसी के साथ जसप्रीत बुमराह साल 2000 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे कर दिया है. जहीर खान ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में 51 विकेट हासिल किए थे. 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है. जब किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 52 विकेट हासिल किए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट (साल 2000 के बाद से)

जसप्रीत बुमराह- 52* विकेट (साल 2024)

जहीर खान- 51 विकेट (साल 2002)

जसप्रीत बुमराह- 48 विकेट (साल 2018)

साल 2018 में जसप्रीत बुमराह ने किया टेस्ट में डेब्यू

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद दमदार प्रदर्शन से जसप्रीत बुमराह सभी की आंखों का तारा बन गए. जसप्रीत बुमराह ने अपनी काबिलियत देश और विदेश दोनों जगह दिखाया है. जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टीम इंडिया के लिए साल 2018 में टेस्ट में 41 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 181 विकेट हासिल किए हैं.