लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले जा रहे डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 44 रन की जुझारू पारी खेलकर किवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) का शिकार बनें. जैमिसन ने अपनी शानदार गेंद से भारतीय कप्तान को चकमा देते हुए पगबाधा (Leg before wicket) किया. जैमिसन के कोहली को आउट करते ही सोशल मीडिया पर जोरदार फनी मीम्स वायरल होने लगे हैं.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में काइल जैमिसन और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं. जैमिसन को साल 2021 में आरसीबी की टीम ने 15 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च करके खरीदा था. ऐसे में कोहली को उन्हीं के साथी खिलाड़ी द्वारा आउट किए जानें के बाद लोग दोनों खिलाड़ियों का जमकर मजाक बना रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
जैमिसन दोखा दे दिया:
Jamieson tunne dhoka de dia bc pic.twitter.com/T36n4GsbsG
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) June 20, 2021
हाहाहा...:
Virat Kohli to Jamieson when he joins RCB Team for the remainder of IPL 2021 pic.twitter.com/U1wFWB8e2U
— Shivani (@meme_ki_diwani) June 20, 2021
जब लोगों को लगता है रोहित, कोहली और पंत खतरनाक बल्लेबाज हैं:
People: Mind you, Rohit, Virat and Pant are dangerous batsmen.
Kyle Jamieson: pic.twitter.com/g2YvnOTosb
— Myra (@the_indianstuff) June 20, 2021
आईपीएल 2021 के लिए जैमिसन का इंतजार करते हुए कोहली:
Virat Kohli waiting for Jamieson to meet in RCB camp be like pic.twitter.com/3QaX8v3tOi
— Makhan Singh (@m1sterlonely) June 20, 2021
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: टीम को लगा छठवां झटका, बीच मझधार में छोड़ उपकप्तान Ajinkya Rahane लौटे पवेलियन
बात करें डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक सात विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 211 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा 46 गेंद में दो चौके की मदद से 15 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा छह गेंद में दो रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (34), शुभमन गिल (28), चेतेश्वर पुजारा (8), कप्तान विराट कोहली (44), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (49), विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (4) और रविचंद्रन अश्विन (22) हैं.