ICC WTC Final 2021: टीम इंडिया ने ये तीन चीज किए तो जीत जाएंगे मैच
बता दें कि भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया. भारत के पास न्यूजीलैंड को हारने का अभी भीशानदार मौका है. टीम इंडिया अगर जल्दी विकेट लेता है तो कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकता है. ये तीन चीज से भारत मैच जीत सकता है.
साउथैंप्टन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी रविवार को तीसरे दिन 217 रन पर सिमटी. इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 12 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं. रॉस टेलर (Ross Taylor) भी उनके साथ मैदान पर मौजूद हैं. तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले ही समाप्त कर दिया गया. मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था जबकि दूसरे दिन भी 64.4 ओवर ही फेंके जा सके. भारतीय टीम अभी पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 116 रन आगे है. ICC WTC Final Day 3: साउथम्प्टन में Virat Kohli ने किया भांगड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया. भारत के पास न्यूजीलैंड को हारने का अभी भीशानदार मौका है. टीम इंडिया अगर जल्दी विकेट लेता है तो कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकता है. ये तीन चीज से भारत मैच जीत सकता है.
जल्दी विकेट चटकाना
पेसर जसप्रीत बुमराह ने लगातार 140 किमी रफ्तार से गेंदबाजी की, इशांत शर्मा ने अच्छी लाइन व लेंथ पकड़े रखी तो मोहम्मद शमी अपनी सटीकता से विकेट लेने के करीब नजर आए. इन सभी के दबाव का फायदा आखिर में रविचंद्रन अश्विन को मिला जिनकी फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में लाथम ने एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच थमा दिया. इन गेंदबाजों ने अगर ऐसी ही गेंदबाजी की तो इसका फायदा टीम इंडिया को ही मिलेगा.
अच्छी बल्लेबाजी
टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करनी पड़ेगी. न्यूजीलैंड को हारने के लिए एक अच्छा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा. सलामी बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ेगा और बड़ी साझेदारी करनी पड़ेगी. विराट कोहली, पुजारा, रहाणे और पंत को भी अच्छी बल्लेबाजी करना पड़ेगा.
अच्छी फील्डिंग
टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए अच्छी फील्डिंग करना बहुत जरुरी है. एक भी कैच नहीं छूटना चाहिए. मौका मिलने पर रनआउट मिस नहीं होना चाहिए. बल्लेबाजी के साथ अच्छी फील्डिंग भी जरुरी है. जडेजा पर सबकी निगाहें होंगी.
बता दें कि चौथा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी अहम होगा, मगर इससे पहले मौसम का सही रहना जरूरी होगा. एक्यूवेदर के अनुसार चौथे दिन बारिश की संभावना है. पहला और तीसरा सेशन बारिश के कारण बर्बाद हो सकता है. तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले ही समाप्त कर दिया गया था. मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था.