ICC WTC Final 2021: मैच के पांचवें दिन आई अच्छी खबर, जानिये मौसम का हाल
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) का आज पांचवां दिन है. बारिश के कारण इस टेस्ट मैच का पहला और चौथा दिन भी धुल गया. इससे पहले दूसरा और तीसरा दिन खराब रोशनी की वजह से पूरा नहीं हो सका. सुबह से साउथैम्प्टन (Southampton) में काले बादल छाये हुए हैं लेकिन अच्छी खबर यह की बारिश देखने को नहीं मिली है. ICC WTC Final 2021: मैच ड्रॉ हुआ तो ऐसे होगा टीम इंडिया को नुकसान, न्यूजीलैंड को होगा फायदा

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे इस मैच के चौथे दिन काले बादल छाये रहे और बारिश भी देखने को मिली, जिसके कारण पूरे दिन एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका. साउथैम्प्टन में आज भी ओवरकास्ट कंडीशन है लेकिन बरसात की आशंका कम नजर आ रही है. क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि काले बादलों के नीचे आज मैच खेला जा सकता है.

साउथम्प्टन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक जड़ा वहीं पेसर काइल जेमीसन ने भारत की पहली पारी में 5 विकेट निकाले.

डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले का आज आखिरी दिन है और पूरे दिन बारिश देखने को नहीं मिलेगी. 22 जून का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच में रहेगा. बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है. लेकिन पांचवें व रिज़र्व डे पर अगर पूरा मुकाबला खेला जाता है, तो इस ऐतिहासिक मैच का नतीजा निकल सकता है.

बता दें कि भारतीय टीम ने जब कभी पहली पारी में 250 से कम स्कोर बनाया है उसमें उसे ज्यादातर मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है. अब तक भारतीय टीम 93 टेस्ट मैच में पहली पारी में 250 का आंकड़ा छूने में असफल रही है. इसमें से उसे सिर्फ 20 बार जीत नसीब हुई है. इस दौरान उसे 54 टेस्ट में हार मिली है वहीं 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.