ICC World Test Championship 2019-21: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नौ टीमें टेस्ट चैंपियनशिप में शिरकत कर रही हैं. इन टीमों में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. बात करें टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के नाम के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मार्नस लाबुशैन (Photo Credits: Instagram)

ICC World Test Championship 2019-21: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की नौ टीमें टेस्ट चैंपियनशिप में शिरकत कर रही हैं. इन टीमों में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. बात करें टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के नाम के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne):

टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में अबतक ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने 12 मैच खेलते हुए 21 इनिंग्स में सर्वाधिक 73.42 की एवरेज से 1542 रन बनाए हैं. लाबुशैन के बल्ले से इस दौरान चार शतक और नौ अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें- India Vs Australia 3rd Test Match: खराब फील्डिंग को लेकर ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल, इस बल्लेबाज का दो बार कैच छोड़ा (See Top Reactions)

स्टीव स्मिथ (Steve Smith):

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ही स्टार बलेल्बाज स्टीव स्मिथ का आता है. स्मिथ ने टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में अबतक अपनी टीम के लिए 12 मैच खेलते हुए 20 इनिंग्स में 68.78 की एवरेज से 1250 रन बनाए हैं. स्मिथ के बल्ले से इस दौरान चार शतक और छह अर्धशतक निकले हैं.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes):

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का आता है. स्टोक्स ने टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में अबतक 13 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 53.85 की एवरेज से 1131 रन बनाए हैं. स्टोक्स के बल्ले से टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में चार शतक और चार अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में Mohammed Siraj के आंखों से निकला देश प्रेम, राष्ट्रगान के वक्त रोक नहीं पाए खुशी के आंसू, देखें वीडियो

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल है. रहाणे ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में अबतक 12 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 57.37 की एवरेज से 918 रन बनाए हैं. रहाणे के बल्ले से इस दौरान तीन शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं.

डेविड वॉर्नर (David Warner):

इस लिस्ट में पांचवां नाम मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आता है. वॉर्नर ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में 11 मैच खेलते हुए 20 पारियों में 49.94 की एवरेज से 899 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में नई चाल, इस तरह फंसा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

डेविड वॉर्नर के बल्ले से इस दौरान 88 चौके और एक छक्का निकला है. वॉर्नर का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 335 रन है.

Share Now

\