चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. पाकिस्तानी कोच ने बताया कि वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान के मैच के बाद वो सुसाइड करना चाहते थे. दरअसल वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. खासकर पाकिस्तानी अपने खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे है. हद तो तब हो गई, जब टीम के कप्तान सरफराज अहमद को हाल ही में एक मॉल में फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. पाकिस्तानी कोच ने बताया कि वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान (Pakistan) के मैच के बाद वो सुसाइड करना चाहते थे. दरअसल वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. खासकर पाकिस्तानी अपने खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे है. हद तो तब हो गई, जब टीम के कप्तान सरफराज अहमद को हाल ही में एक मॉल में फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने अपनी टीम द्वारा रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया. उन्होंने कहा मैं भारत से पाकिस्तान की हार के बाद इतना ज्यादा दुखी था कि मैं सुसाइड करना चाहता था.
पाकिस्तानी कोच ने कहा, 'वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ हुए मैच के बाद खिलाड़ी थक गए थे. सभी खिलाड़ी हार के बाद हुई आलोचना और मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे. उम्मीद है जीत के बाद हमारी टीम को लेकर लोग अच्छा लिखेंगे. कुछ देर के लिए पाकिस्तान की टीम ने लोगों का मुंह बंद कर दिया है. भारत से मिली हार के बाद मैं सुसाइड करना चाहता था.'
उधर, खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मुख्य कोच रहे मोहसिन खान विश्व कप के बाद मुख्य चयनकर्ता या राष्ट्रीय टीम के मैनेजर के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने हाल में पीसीबी क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़े- ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप में एक बार फिर हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
गौरतलब हो कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. यह आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सातवीं जीत थी. उस हार के बाद दुनियाभर में रह रहे पाकिस्तानियों ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की और सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया. इसी के चलते हाल ही में सरफराज अहमद जब इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ मॉल में घूमने गए तो एक फैन ने उनके साथ बदतमीजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इससे पहले भी पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था.