ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा लेने रहे हैं ये धुरंधर, इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. Watch: बाउंड्री को लेकर WWE में तब्दील हुआ क्रिकेट मैच, दोनों टीमों में हुई जमकर मारपीट; टूर्नामेंट रद्द

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

शुभमन गिल: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन गिल 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने इस साल अब तक 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक भी निकलें हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने दोहरा शतक (208) भी लगाया है. इस साल शुभमन गिल 5 वनडे अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

हेनरिक क्लासेन: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इन दिनों प्रदर्शन शानदार किया है. हेनरिक क्लासेन ने इस साल वनडे क्रिकेट में 2 शतक लगाए हैं और दोनों 60 गेंदों के अंदर बनाए हैं. इस महीने की शुरुआत में हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस साल हेनरिक क्लासेन ने 58.55 की औसत और 151.43 की स्ट्राइक रेट से 527 रन अपने नाम किए हैं.

डेवोन कॉनवे: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नवंबर 2020 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत के बाद से सभी प्रारूपों में निरंतरता से रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अलगअलग परिस्थितियों में अपनी क्षमता साबित की है. इंडियन प्रीमियर लीग में डेवोन कॉनवे भारतीय सरजमीं पर खेल चुके हैं और अपने अनुभव का फायदा उठाने का भरपूर प्रयास करेंगे. इस साल डेवोन कॉनवे ने करीब 50 की औसत के साथ 10 मैचों में 449 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं.

हारिस रऊफ: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. हारिस रऊफ खेल की हर परिस्थिति में विकेट निकालने में सक्षम हैं और शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में हारिस रऊफ ने अपने 50 विकेट पूरे किए थे. इस साल हारिस रऊफ ने 13 वनडे मैचों में 23.04 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद सिराज: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. वनडे रैंकिंग के शीर्ष गेंदबाज ने इस साल मोहम्मद सिराज 14 वनडे में 14.70 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए 21 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे. वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Share Now

\