ICC CWC 2019: धोनी के रिटायरमेंट पर सचिन ने दिया बड़ा बयान
देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है. जी हां सचिन ने धोनी के सन्यास पर कहा कि इस बारे में फैसला धोनी को ही लेना चाहिए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अपनी बहुत सेवा दी है. ऐसे में संन्यास के फैसले का हक भी उन्हें ही मिलना चाहिए.
India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारकर वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की खबरें जोर पकड़ने लगी है.
इसी बीच देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ा बयान दिया है. जी हां सचिन ने धोनी के सन्यास पर कहा कि इस बारे में फैसला धोनी को ही लेना चाहिए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अपनी बहुत सेवा दी है. ऐसे में संन्यास के फैसले का हक भी उन्हें ही मिलना चाहिए.
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि उनका क्रिकेट में एक लंबा करियर रहा है. उन्हें इस मसले को लेकर अकेले छोड़ देना चाहिए. इस समय हमें उनके संन्यास की अफवाह फैलाने की बजाए भारतीय क्रिकेट को धोनी की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करना चाहिए. कितने खिलाड़ियों का ऐसा करियर होता है. उनका करियर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे खास रहा है.
सचिन ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो अपने करियर में इतने कामयाब होते हैं. कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जब तक धोनी मैदान पर टिके हुए थे, तब तक भारतीय फैंस यही समझ रहे थे कि भारत जीत जाएगा. लोगों को धोनी पर इतना भरोसा है कि जब तक वह आउट नहीं हुए, तब तक उन्होंने मैच जीतने की उम्मीद नहीं छोड़ी.