ICC Cricket World Cup 2019: आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 अप्रैल को मुंबई में होगी भारतीय टीम की घोषणा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा का डेट फाइनल कर दिया है. जी हां आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम का अनाउन्स्मेंट 15 अप्रैल को मुंबई (Mumbai) में होगा.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा का डेट फाइनल कर दिया है. जी हां आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम का अनाउन्स्मेंट 15 अप्रैल को मुंबई (Mumbai) में होगा. बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा.
बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी और इसके अलावा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 16 जून को ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- 2011 में आज ही के दिन धोनी की टीम ने रचा था इतिहास, जीता था वर्ल्ड कप, युवराज सिंह बने थे हीरो
इसके अलावा भारतीय टीम अपने मैच 5 जून (दक्षिण अफ्रीका), 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि टूर्नामेंट में सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहर लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन , कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे.