How To Watch RCB vs KKR, IPL 2024 10th Match Live Streaming: आज आरसीबी और केकेआर के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस के हाथों में है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आजका मुक़ाबला रोमांचक और हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है. दोनों ही टीमों में विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों की फौज है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का इस सीजन होम ग्राउंड में ये दूसरा मैच है.
RCB vs KKR Match, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) के 17वें सीजन का दसवां मुकाबला आज यानी 29 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. RCB vs KKR IPL 2024 Preview: कल खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस के हाथों में है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आजका मुक़ाबला रोमांचक और हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है. दोनों ही टीमों में विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों की फौज है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का इस सीजन होम ग्राउंड में ये दूसरा मैच है. कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उसके गढ़ में पार पाना आसान नहीं होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, लेकिन आरसीबी को हमेशा ही होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलता है, ऐसे में आरसीबी की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी. हालांकि, आरसीबी को मैच में केकेआर से कड़ी टक्कर मिलेगी जिसके पास भी बेहतर बल्लेबाजी आक्रमण है.
कुछ ऐसा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड
बता दें कि एम चिन्नास्वामी का ग्राउंड भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का गढ़ रहा है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीतने मुकाबले जीते है उतने हारे भी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बेंगलुरु के मैदान पर अभी तक 85 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 40 मुकाबले जीते हैं वहीं 40 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है.
कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आईपीएल के 17वें सीजन का दसवां मुकाबला आज बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया. इस मैच में आरसीबी और केकेआर टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी , रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुशमंथा चमीरा, अल्लाह ग़ज़नफ़र.