How To Watch IND W vs AUS W, 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
हरमनप्रीम कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की हार को भुलाकर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास करेगी.
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) के बीच कल यानी 28 दिसंबर को वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इकलौते टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी पड़ी हैं और घरेलू समर्थकों के बीच वनडे सीरीज की भी सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम के अनुरूप खेल दिखाना पसंद करेगी.
हरमनप्रीम कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की हार को भुलाकर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास करेगी. Sunil Gavaskar On KL Rahul: सेंचुरियन में केएल राहुल के शतक को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहीं यह बड़ी बात
टीम इंडिया के लिए युवा तेज गेंदबाज तितास साधु अपना वनडे में डेब्यू कर सकती है. तितास साधु भारतीय टीम से 4 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. 19 वर्षीय साधु अनुभवी रेणुका ठाकुर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए उपयोगी विकल्प साबित हो सकती हैं. दूसरी तरफ बल्लेबाजी पावर हाउस माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम को ऐलिस पेरी, ऐलिस हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी जैसी बैटर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
हेड टू हेड आकडे़ं
दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो, अब तक दोनों टीमों के बीच 50 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 40 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि भारत ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते हैं.
कहां और कैसे देखें लाइव मैच
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं, फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान), फिबी लिचफील्ड, ऐलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.