Uttarakhand: ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने बनाया राज्य का ब्रांड एंबेसडर, धामी सरकार ने दी बड़ी सौगात
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 39 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की भी कठिन परीक्षा होगी.
मुंबई: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका दौरे से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं. ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम का पहला पूर्ण अभ्यास, राहुल द्रविड़ ने टीम को दिए कोचिंग ये खास टिप्स
ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉरमेट का अहम हिस्सा हैं. धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है, भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'राज्य ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त किया है.
इस खबर के बाद ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद मुंख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया है.
रिषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 पारियों में 1549 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़ें हैं. फिलहाल पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 39 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की भी कठिन परीक्षा होगी.