नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते है. अपनी शानदार बल्लेबाजी की तरह अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर इस दिग्गज क्रिकेटर की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन तस्वीरों में गंभीर बिंदी लगाए व दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में जानिए क्या है इसकी वजह.
बताना चाहते है कि गौतम गंभीर हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जो किन्नर समाज द्वारा आयोजित किया गया था. इस आयोजन का नाम था 'हिजड़ा हब्बा'. गौतम गंभीर जब यहां पहुंचे तो किन्नरों ने उन्हें उनकी तरह तैयार होने में सहायता की और फिर ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं. यह भी पढ़े-गौतम गंभीर जल्द इस पार्टी में होंगे शामिल, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव
“It’s not about being a man or a woman. It’s about being a HUMAN.” With proud transgenders Abhina Aher and Simran Shaikh and their Rakhi love on my hand. I’ve accepted them as they are. Will you? #respecttransgenders pic.twitter.com/6gBOqXu6nj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 25, 2018
इन तस्वीरों में गंभीर माथे पर बिंदी लगाए व दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह वेशभूषा देख कर हर किसी को हैरानी हो रही थी लेकिन जब लोगो के इस वेशभूषा के पीछे की उनकी मंशा के बारे में जब लोगों को पता चला तो उनकी हर किसी ने सराहना की. यह भी पढ़े-समलैंगिकता: दुनिया के इन देशों में सेम सैक्स मैरिज को मिल चुकी है कानूनी मंजूरी
गौतम गंभीर भेदभाव का शिकार किन्नर समाज को अपना समर्थन देने यहां पहुंचे थे और इस वजह को जानकर सभी ने इस दिग्गज खिलाड़ी की तारीफ की है.
ज्ञात हो कि गंभीर लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं और इस साल आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने शुरुआती मैचों में हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी व बाकी के टूर्नामेंट में वो नहीं खेले थे. गंभीर लगातार सामाजिक व देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते आए हैं.