![पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- शादी के बाद रह चुके हैं 5-6 नाजायज संबंध पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- शादी के बाद रह चुके हैं 5-6 नाजायज संबंध](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/Abdul-Razzaq-784x441-380x214.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने अपनी जिंदगी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनके 5-6 लड़कियों के साथ नाजायज संबंध रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अब्दुल रज्जाक काफी खुश होकर इस राज का खुलासा कर रहे हैं. अब्दुल रज्जाक की बात सुनने के बाद वहां मौजूद दर्शक तालियां भी बजा रहे हैं.
अब्दुल रज्जाक ने बताया कि उनका हर एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर तकरीबन 1-1.5 साल तक चला है. उनके इस खुलासे पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब उन्हें समझ में आया कि रज्जाक पांड्या के कोच क्यों बनना चाहते थे. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Abdul Razzaq openly admitting that he has had 5-6 extramarital affairs till now... Looks proud of it. Now, we know why, and what, he wanted to coach Pandya. #KarkeAaya 😆😂 pic.twitter.com/tEwHiChQyq
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) July 17, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में अब्दुल रज्जाक ने पांड्या के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मैं हार्दिक पांड्या को करीब से देख रहा था और गेंद को हिट करते समय मुझे उनके शरीर का संतुलन सही नहीं लगा. मैंने उनका फुटवर्क भी देखा जिससे पता चला कि वह इसकी वजह से भी आउट हो जाते हैं. अगर मैं उन्हें कोचिंग दे पाऊं, उदाहरण के लिए यूएई में, तो मैं उनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक बना सकता हूं. अगर बीसीसीआई उन्हें एक बढ़िया ऑलराउंडर बनना चाहती है तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं."