Faf Du Plessis Autobiography: फाफ डू प्लेसी ने स्टीव स्मिथ पर लगाया बड़ा आरोप, अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा
दरअसल पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद कगिसो रबाडा ने कप्तान की तरफ जाकर सेलिब्रेशन किया था और हुंकार भरी थी. कगिसो रबाडा को सबसे पहले आईसीसी ने दो मैचों के लिए सस्पेंड किया था लेकिन बाद में इस फैसले को वापस भी ले लिया था.
मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे से पहले पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने बड़ा खुलासा किया हैं. फाफ डू प्लेसी ने कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर बड़ा आरोप लगाया है. फाफ डू प्लेसी ने कहा है कि जब साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी तो उस समय स्टीव स्मिथ ने एक फुटबॉलर की तरह अपना बॉडी से कागिसो रबाडा को टक्कर मारी थी. फाफ डू प्लेसी ने ये बड़ा खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है.
ऑस्ट्रेलिया का 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरा बॉल टैंपरिंग की वजह से काफी विवादों में भी रहा. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे. इस घटना के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था और बैनक्रोफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था. इस मामले में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की भूमिका सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था. IND vs BAN Test Series: आर अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने स्टीव स्मिथ पर हमला बोला है जो उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कहा कि बॉल टैंपरिंग के चलते इस घटना को पूरी तरह से भुला दिया गया. ये चीज उसके पीछे छुपकर रह गई. स्टीव स्मिथ ने एक फुटबॉल खिलाड़ी के जैसे कगिसो रबाडा से टकराव किया. हमें पता था कि कगिसो रबाडा सस्पेंशन से महज एक ही डीमेरिट प्वॉइंट दूर थे.
दरअसल पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद कगिसो रबाडा ने कप्तान की तरफ जाकर सेलिब्रेशन किया था और हुंकार भरी थी. कगिसो रबाडा को सबसे पहले आईसीसी ने दो मैचों के लिए सस्पेंड किया था लेकिन बाद में इस फैसले को वापस भी ले लिया था. स्टीव स्मिथ इससे काफी नाखुश हुए थे.