Euro Cup 2024: यूईएफए यूरो कप 2024 आज से होगा शुरू, जर्मनी कर रहा है मेजबानी; ये टीमें हैं टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार

बता दें कि यूरो में सिर्फ यूरोप की टीमें हिस्सा लेती हैं और फीफा वर्ल्ड कप के बाद यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है. इस बार यूरो कप का पहला मुकाबला मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज देर रात 12:30 से खेला जाएगा. इन 24 टीमों को 4-4 के छह अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.

यूरो कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

Euro 2024: यूरोपियन फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप (European Football Club Championship) के 17वें एडिशन का आगाज कल यानी 15 जून से होगा. भारतीय समयानुसार इस टूर्नामेंट की शुरूआत आज रात से ही होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई (भारतीय समयानुसार 14 जुलाई) को जर्मनी (Germany) में खेला जाएगा. जर्मनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस बार यूरो कप 2024 (Euro Cup 2024) में 24 टीमें हिस्सा खेलती नजर आएंगी.

इटली यूरो कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. इटली की टीम ने यूरो 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट पर हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच आज देर रात 12:30 से खेला जाएगा. GER vs SCO, 1st Match Euro Cup 2024 Live Streaming In India: यूरो कप में आज जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच होंगी कांटे, जानें भारत में कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

बता दें कि यूरो में सिर्फ यूरोप की टीमें हिस्सा लेती हैं और फीफा वर्ल्ड कप के बाद यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है. इस बार यूरो कप का पहला मुकाबला मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज देर रात 12:30 से खेला जाएगा. इन 24 टीमों को 4-4 के छह अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

सभी टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में चार टीमों को शामिल किया गया हैं. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें और बेस्ट चार तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की करेंगी.

राउंड ऑफ 16 की विनर क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे, उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे.

नॉकआउट में, अगर फुल टाइम तक मैच बराबरी पर रहता है, तो एक्ट्रा टाइम (15 मिनट के दो हाफ) खेले जाएंगे. अगर एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मैच बराबर रहता है, तो मैच विनर का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा.

यह टीमें सबसे बड़ी दावेदार

फ्रांस: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की फाइनलिस्ट टीम फ्रांस की टीम यूरो कप में लगभग सेम स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरेगी. फ्रांस के पास कीलियन एमबाप्पे हैं. जो कि दुनिया के बेस्ट फॉरवर्ड में से एक हैं. फ्रांस की टीम यूरो 2020 में क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थीं. इस बार फ्रांस कड़ी चुनौती पेस करेगी. टीम के पास सुपर-सब ओलिवियर जिरूड हैं. वहीं, फ्रांस में रियल मैड्रिड के लिजेंडरी प्लेयर रह चुके कारिम बेंजेमा भी हैं. इस फ्रांस इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

इंग्लैंड: पिछले साल इंग्लैंड की टीम यूरो की फाइनलिस्ट थीं. इस बाद भी इंग्लैंड टीम हमेशा बेस्ट स्क्वाड के साथ उतरती है. इंग्लैंड के पास हैरी केन, जूड बेलिंगहैम और फिल फोडेन वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है. इसके साथ ही इंग्लिश प्रीमियर लीग के टॉप प्लेयर भी टीम में शामिल है. इंग्लैंड का यूरो क्वालिफाईंग सफर बेहतरीन रहा है. इंग्लैंड की टीम ने इटली जैसी टीमों को हराया है.

पुर्तगाल: पुर्तगाल की टीम इस बार यूरो कप के खिताब पर कब्जा करने की प्रबल दावेदार हैं. पुर्तगाल ने अपने क्वालिफाईंग मैचों में आसानी से जीत हासिल की हैं. पुर्तगाल की टीम ने 10 में से 10 गेम जीते, 36 गोल किए और केवल दो खाए हैं. पुर्तगाल की टीम में ब्रूनो फर्नांडिस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन डियास और जोआओ कैंसेलो जैसे कुछ वर्ल्ड क्लास दिग्गज खिलाड़ी है, जो आखिरी मोमेंट्स में मैच पलटने का दम रखते हैं. पुर्तगाल के पास गोल करने की एबिलिटी, क्रिएटीविटी और कुछ बेहतरीन डिफेंडर हैं. यह सभी चीजें बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए जरूरी होते हैं.

जर्मनी: साल 2014 के वर्ल्ड कप विजेता जर्मनी को घर में जमकर सपोर्ट मिलेगा. साल 2023 में जर्मनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं. जर्मनी टीम ने नौ में से पांच फ्रैंडली मैज गंवाए और सर दो ही मुकाबले जीते. हालांकि जर्मनी के पास टोनी क्रूस जैसे कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इल्के गुंडोगन, जमाल मुसियाला और फ्लोरियन विर्ट्ज़ जैसे स्टार प्लेयर भी है. इस बार यूरो कप में जर्मनी की टीम कमाल कर सकती है.

स्पेन: स्पेन ने साल 2008 से 2012 के बीच लगातार तीन इंटरनेशन खिताब पर कब्जा जमाया हैं. इस में दो यूरो और एक वर्ल्ड कप शामिल हैं. हालांकि, इसके बाद टीम में काफी बदलाव नजर आए और टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं. साल 2018 फीफा वर्ल्ड कप, 2021 यूरो कप और 2022 फीफा वर्ल्ड कप में, स्पेन ने रशिया, इटली और मोरक्को से बेहतर फुटबॉल खेला. स्पेन की टीम में डानी कार्वाहाल, निको विलियम्स, पेड्री, और डानी ओल्मों जैसे कई घातक प्लेयर्स शामिल है. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल स्टेज पर मैच पलट सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\