England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 4th ODI Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का चौथा मुक़ाबला आज यानी 27 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जा रहा हैं. तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हरा दिया था. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हैं. अब चौथे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की निगाहें सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं. England vs Australia 4th ODI 2024 Live Playing XI Update: चौथे वनडे में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
लॉर्ड्स में खेले जा रहे चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई और ओवरों में भी कटौती की गई. चौथा वनडे 39-39 ओवरों का ही होगा. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 48 रन बोर्ड पर जोड़ दिए.
इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 39 ओवरों में पांच विकेट खोकर 312 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 87 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान ने 58 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के जड़ें. हैरी ब्रुक के अलावा बेन डकेट ने 63 रन बनाए. आखिरी ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 62 रनों की उम्दा पारी खेली.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Top knock from Livingston at the end of innings #ENGvAUS pic.twitter.com/epMvi8CdVs
— Waqas Jarh (@Waqac_) September 27, 2024
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जोश हेज़लवुड ने फिलिप साल्ट के रूप में पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. एडम ज़म्पा ने अलावा जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 39 ओवर में 313 रन बनाने हैं. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिआ भी सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए इस मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी.