NZ vs ENG 2nd Test 2024 Day 3 Preview: दूसरे टेस्ट में पहाड़ जैसी बढ़त की ओर अग्रसर इंग्लैंड, क्या वापसी कर पाएगी न्यूज़ीलैंड? यहां जानें तीसरे दिन से पहले पिच रिपोर्ट, मौसम की हाल, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर(शुक्रवार) से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे में खेला जा रहा हैं. जिसका दूसरे दिन का खेल 08 दिसम्बर(रविवार) को भारतीय समयानुसार 3:00 AM से शुरू होगा.
New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसम्बर से वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व (Basin Reserve) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 76 ओवर में 5 विकेट पर 378 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 533 रनों की हो गई है. जैकब बेथेल (96) ने शानदार पारी खेली, जबकि जो रूट (73*) और बेन स्टोक्स (35*) नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (123) और ओली पोप (66) की पारियों की बदौलत 280 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. केन विलियमसन ने 37 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के गस एटकिंसन और ब्रायडन कारसे ने 4-4 विकेट लिए. यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त, जैकब बेथेल और बेन डकेट शतक से चूके; यहां देखें स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लिए मुख्य खिलाड़ी(NZ vs ENG Key Players To Watch Out): मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, टीम साऊदी, ब्रायडन कार्से, जो रूट, बेन स्टोक्स ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का आयोजन कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर(शुक्रवार) से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे में खेला जा रहा हैं. जिसका दूसरे दिन का खेल 08 दिसम्बर(रविवार) को भारतीय समयानुसार 3:00 AM से शुरू होगा.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2024 के तीसरे दिन का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 चैनल पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद सोनी लिव और अमेज़न प्राइम के ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है. क्रिकेट प्रशंसक इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं.
बेसिन रिजर्व पिच रिपोर्ट: दूसरे टेस्ट के लिए बेसिन रिजर्व की पिच पर काफी घास है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से, टीमें शुरुआती दौर के बाद काफी बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही हैं. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 315 है, और यहां खेले गए 71 टेस्ट मैचों में से केवल 16 में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. लेकिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर अच्छी स्तिथि में लग रही है.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मौसम और पिच रिपोर्ट: वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के लिए मौसम पूर्वानुमान में बादल और धूप का मिश्रण दिखाया गया है, साथ ही बारिश की भी संभावना है. बेसिन रिजर्व की पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, जिसमें घास की घनी चादर सीम मूवमेंट और उछाल प्रदान करेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच आसान होती जाएगी, जिससे बल्लेबाजी के लिए बेहतर स्थिति बनेगी. हवा का कारक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, खासकर शुरुआती सत्रों में तेज गेंदबाजों के लिए. ऐतिहासिक रूप से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को यहां सफलता मिली है.