Year-Ender 2020: उतार-चढ़ाव वाला रहा है टीम इंडिया का सफर, धोनी के रिटायरमेंट से लेकर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पटकनी तक, पढ़े भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2020
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Cricket Year Ender 2020: साल 2020 के खत्म होने में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. पूरे विश्व में इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से हाहाकार मचा रहा. बात करें साल 2020 में भारतीय खिलाड़ियों के बारे में तो वह इस साल देश में कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अधिकतर समय अपने घरों में ही रहे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को इस साल इंटरनेशल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गिने चुने मुकाबले ही खेलने को मिले. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि भारतीय टीम का इस साल क्रिकेट के मैदान में तीनों फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन रहा. जो इस प्रकार है-

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (One Day International Cricket Match):

टीम इंडिया ने साल 2020 में कुल तीन देशों के खिलाफ 12 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलें. इनमें से टीम इंडिया ने छह मुकाबले घरेलू मैदान पर जबकि बाकि के बचे सभी मैच विदेशी जमीं पर खेलें.

इन 12 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने छह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, तीन मैच न्यूजीलैंड और तीन मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलें. इन 12 मुकाबलों में से टीम को सात मैचों में शिकस्त मिली, जबकि पांच मैच जितने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Assembly Election 2021: पूर्व इंडियन क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन बीजेपी में हुए शामिल

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match):

भारतीय टीम ने साल 2020 में कुल 12 T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलें. इनमें से टीम को आठ मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि सिर्फ एक मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

टीम इंडिया ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक पांच T20 मुकाबले खेले. इसके अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः तीन-तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबले में भिड़ी.

टेस्ट क्रिकेट मैच (Test Cricket Match):

टीम इंडिया ने साल 2020 में कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से तीन मुकाबलों में उसे हार मिली है, वहीं वह ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए महज एक जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

टीम इंडिया ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली. इस सीरीज के दोनों मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टीम साल के अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है. इनमें से दो मैच के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें से टीम को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में टीम मेजबान टीम को मेलबॉर्न (Melbourne) में शिकस्त देनें में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच बचे दो मुकाबले अगले साल यानि साल 2021 में खेले जाएंगे.

बता दें कि टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 जीत के साथ बराबरी पर चल रही हैं.