क्रिकेट के वो भावुक पल जिन्हें देख दर्शकों के आंखों में भी आ गए आंसू

क्रिकेट के चाहने वाले आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. इस खेल की दीवानगी दर्शकों के उपर इस कदर होती है कि वह मैदान में अपने देश की जीत के लिए दुआएं करते हुए नजर आ जाते हैं. खिलाड़ी भी अपने इन क्रिकेट फैन को निराश नहीं करना चाहते और मैदान में जीत के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी हर संभव प्रयास के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ती है.

क्रिकेट के भावुक पल (Photo Credits: YouTube)

नई दिल्ली, 18 दिसंबर: क्रिकेट के चाहने वाले आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. इस खेल की दीवानगी दर्शकों के उपर इस कदर होती है कि वह मैदान में अपने देश की जीत के लिए दुआएं करते हुए नजर आ जाते हैं. खिलाड़ी भी अपने इन क्रिकेट फैन को निराश नहीं करना चाहते और मैदान में जीत के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी हर संभव प्रयास के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ती है. इस हार से खिलाड़ियों एवं दर्शकों का दिल टूट जाता है और बीच मैदान में उनके आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताएंगे जिस हार को खिलाड़ी पचा नहीं पाए और बीच मैदान में ही फुट-फुटकर रोने लगे.

वर्ल्ड कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका की हार:

वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार अफ्रीकी खिलाड़ी पचा नहीं पाए और वह बीच मैदान में ही फुट-फुटकर रोने लगे. न्यूजीलैंड के हाथों मिली इस हार के बाद अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) के आंखों में आंसू देख कई दर्शक भी गमगीन हो गए. मोनी मोर्कल अपने आप को संभाल नहीं पा रहे थे इसलिए वह मैदान पर ही बैठ गए. मोर्कल को टीम के स्टाफ ने सांत्वना देकर चुप कराया था.

यह भी पढ़ें- Mohammad Amir ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया ब्रेक, PCB पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

विदाई मैच में इंजमाम उल हक हुए गमगीन:

साल 2007 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद बुरा रहा. टीम को साल 2007 वर्ल्ड कप के शुरूआती मुकाबलों में ही हार के बाद बाहर होना पड़ा. इसके अलावा टीम के मुख्य कोच बॉब वूल्मर अपने रूम में मृत पाए गए. इन सब हादसों ने टीम के कप्तान इंजमाम उल हक को बिल्कुल तोड़कर रख दिया. इन घटनाओं की वजह से उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया. इंजमाम ने अपना आखिरी मुकाबला जिम्बांबे के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में जब वह आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे, उस वक्त उनका चेहरा गमगीन था, जो किसी के भी आंखों में आंसू ला सकता है.

एशिया कप 2012 में बांग्लादेशी टीम हुई भावुक:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने साल 2012 में खेले गए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम के पास एशिया कप उठाने का शानदार मौका भी था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मिली दो रन की हार ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया. इस हार को बांग्लादेशी टीम पचा नहीं पाई और बीच मैदान में ही कई खिलाड़ी रोने लगे. खिलाड़ियों के साथ-साथ इस मुकाबले में मिली हार का गम बांग्लादेशी दर्शकों के उपर भी दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: यहां पढ़ें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में किसका रहा है पलड़ा भारी

इन हादसों के अलावा साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों एवं 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद कीवी खिलाड़ियों का गमगीन चेहरा आज भी क्रिकेट फैंस के आंखों में आंसू ला देते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Live Score Update: यूपी वारियर्स की टीम को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश लौटी पवेलियन

\