Canada Beat Nepal, T20I Tri-Series 2024 1st Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में कनाडा ने नेपाल को 14 रनों से रौंदा, कलीम सना ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें CAN बनाम NEP के मैच का स्कोरकार्ड

पहले टी20 मुकाबले में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा के टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 37 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 123 रन बनाई.

कनाडा (Photo Credits: Twitter)

Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team 1st Match Scorcard: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज़ 2024 (T20I Tri-Series 2024) का पहला मुकाबला 28 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में कनाडा की टीम ने नेपाल को 14 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस ट्राई-सीरीज़ में कनाडा ने जीत के साथ अपना आगाज किया हैं. Canada vs Nepal, T20I Tri-Series 2024 1st Match Scorecard: संदीप लामिछाने के फिरकी में फंसे बल्लेबाज, पहले टी20 मुकाबले में नेपाल ने कनाडा को महज 123 रनों पर रोका; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

पहले टी20 मुकाबले में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा के टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 37 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 123 रन बनाई. कनाडा की तरफ से साद बिन जफर ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. साद बिन जफर के अलावा श्रेयस मोव्वा ने 22 रन बनाए.

नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने ने एक बार फिर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया. नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी के अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी और रिजन ढकाल ने एक-एक विकेट अपने नाम किये. नेपाल की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 124 रन बनाने थे.

यहां देखें CAN बनाम NEP के मैच का स्कोरकार्ड:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 36 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल और कुशल मल्ला ने मिलकर पारी को संभाला. नेपाल की पूरी टीम 19 ओवर में महज 109 रन बनाकर सिमट गई.

नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 37 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान कप्तान रोहित पौडेल ने 39 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के जड़ें. रोहित पौडेल के अलावा कुशल मल्ला ने 12 रन बनाए. कनाडा की ओर से कलीम सना ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. कलीम सना के अलावा साद बिन जफर ने दो विकेट और परवीन कुमार और अखिल कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए.

Share Now

Tags

CAN vs NEP 1st T20I Tri-Series 2024 Live Streaming CAN vs NEP 1st T20I Tri-Series 2024 Live Telecast CAN vs NEP 1st T20I Tri-Series 2024 Preview CAN vs NEP Live Streaming CAN vs NEP Live Telecast CAN vs NEP पहला T20I त्रिकोणीय सीरीज 2024 लाइव टेलीकास्ट CAN vs NEP लाइव टेलीकास्ट CAN vs Nepal NEP CAN बनाम नेपाल NEP Canada National Cricket Team Canada National Cricket Team (CAN) vs Nepal National Cricket Team (NEP) Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Canada vs Nepa Scorecard Canada vs Nepal Canada vs Nepal 1st T20I 2024 Canada vs Nepal Details Canada vs Nepal Head to Head Records Canada vs Nepal Mini Battle Canada vs Nepal Streaming Canada vs Nepal T20I Tri Series 2024 Nepal National Cricket Team Nepal vs Canada Scorecard T20I Tri-Series कनाडा बनाम नेपाल कनाडा बनाम नेपाल टी20आई ट्राई सीरीज़ 2024 कनाडा बनाम नेपाल डिटेल्स कनाडा बनाम नेपाल पहला टी20आई 2024 कनाडा बनाम नेपाल मिनी बैटल कनाडा बनाम नेपाल स्ट्रीमिंग कनाडा बनाम नेपाल हेड टू हेड रिकार्ड्स कनाडा बैनाम नेपाल कनाडा बैनाम नेपाल मिनी बैटल कनाडा बैनाम नेपाल हेड टू हेड रिकार्ड्स कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कैन बनाम एनईपी पहला टी20आई ट्राई-सीरीज़ 2024 पूर्वावलोकन टी20I ट्राई-सीरीज़ टी20आई डेस्टिनेशन-सीरीज़ नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\