MA Chidambaram Stadium Pitch Stats & Records: चेन्नई में खेला जाएग CSK बनाम MI IPL 2025 का महामुकाबला, मैच से पहले जानें MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम(Credit: X/@ragav_x)

Chennai Super Kings Cricket Team vs Mumbai Indians Cricket Team: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला 23 मार्चरविवार) को सीजन का पहला डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई(Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. जिसे येलो ब्रिगेड प्यार से 'द डेन' कहती है, आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कम से कम सात घरेलू मुकाबलों की मेजबानी करेगा. अप्रैल में चेपॉक स्टेडियम चार मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें चेन्नई का दौरा करेंगी. यह भी पढ़ें: हैदराबाद में खेला जाएग IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH बनाम RR मैच से पहले जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

मई में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अंतिम घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी. यह स्टेडियम आईपीएल के अपने 11वें सीजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. आईपीएल 2025 से पहले, आइए चेपॉक स्टेडियम के रिकॉर्ड और आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम: आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े

कुल मैच: एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 85 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. यह मैदान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का घरेलू मैदान है और इसे 'चेपॉक' के नाम से भी जाना जाता है. यह आईपीएल के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्टेडियमों में से एक है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: इस मैदान पर 49 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. चेपॉक की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने में कठिनाई होती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है. इसी कारण यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा होता है.

दूसरी पारी में जीत: चेन्नई के इस मैदान पर 36 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. हालांकि, चेपॉक में चेज़ करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, खासकर स्पिन गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के कारण.

सबसे बड़ा स्कोर: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246/5 का विशाल स्कोर बनाया था। यह इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है.

सबसे कम स्कोर: 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सिर्फ 70 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह इस मैदान पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.

सबसे बड़ा रन चेज़: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 19.3 ओवर में 213/4 का लक्ष्य हासिल किया था. यह इस मैदान पर सफलतापूर्वक चेज़ किया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

सबसे कम टोटल डिफेंड: 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 126/8 का स्कोर बचाकर मैच जीता था. यह इस मैदान पर किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है.

औसत पहली पारी का स्कोर: इस मैदान पर औसत पहली पारी का स्कोर 164 रन रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान मैदान नहीं है और ज्यादातर स्कोर 150-170 के बीच ही बनते हैं.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: मुरली विजय (CSK) ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाए थे. यह इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.

सबसे ज्यादा रन: सुरेश रैना (CSK) ने 55 पारियों में 1498 रन बनाए हैं. यह इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.

 

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन: अकाश मधवाल (मुंबई इंडियंस) ने 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे. यह इस मैदान पर किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

सबसे ज्यादा विकेट: रविचंद्रन अश्विन (CSK, DC, PBKS और RR) ने 41 पारियों में 50 विकेट लिए हैं. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 922 छक्के लग चुके हैं, इस मैदान पर सबसे ज्यादा 74 छक्के लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (CSK) के नाम है, जिन्होंने 59 पारियों में यह कारनामा किया है. वहीं, चौकों की बात करें तो अब तक 2160 चौके लग चुके हैं, इस सूची में सुरेश रैना (CSK) सबसे आगे हैं, जिन्होंने 55 पारियों में 140 चौके लगाए हैं. इसके अलावा, अब तक इस मैदान पर 123 अर्धशतक बनाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक सुरेश रैना ने लगाए हैं. शतकों के मामले में, अब तक कुल 7 शतक इस मैदान पर देखने को मिले हैं, जो दर्शाता है कि यहां बड़ी पारियां खेलना चुनौतीपूर्ण रहता है