'बलिदान बैज' वाले ग्लव्स पर धोनी को मिला BCCI और खेल जगत का साथ, ICC करेगा विचार

बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने कहा कि बोर्ड ने इस बारे में आईसीसी को पत्र लिखा है. जबकि राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्लब्स पर सेना के बलिदान का बैज लगाकर धोनी ने आईसीसी के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के विकेटकीपिंग दस्तानों पर बने भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' (Balidaan Badge) को लेकर बहस तेज हो गई है. आईसीसी के आपत्ति उठाए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. आईसीसी ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह धोनी को दस्तानों से लोगो हटाने को कहे. आईसीसी का कहना है कि नियमों के मुताबिक किसी भी अन्य प्रतीक वाली चीजों को मैदान पर नहीं पहना जा सकता. हालांकि मामले में बीसीसीआई और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने धोनी का समर्थन किया.

बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने कहा कि बोर्ड ने इस बारे में आईसीसी को पत्र लिखा है. जबकि राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्लब्स पर सेना के बलिदान का बैज लगाकर धोनी ने आईसीसी के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. विनोद राय ने कहा हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं. धोनी के दस्ताने पर जो चिह्न है, वह किसी धर्म का प्रतीक नहीं है और न ही यह कॉमर्शियल है.

विनोद राय ने कहा जहां तक पहले से परमिशन लेने की बात है तो हम इसके लिए आईसीसी से धोनी को दस्तानों के इस्तेमाल को लेकर अपील करेंगे.' बीसीसीआई इसकी इजाजत के लिए आईसीसी से आधिकारिक रूप से अनुमति लेने जा रहा है. बोर्ड यह जिक्र करते हुए आईसीसी को पत्र लिखेगा कि पांच जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान धोनी ने जो ग्लब्स पहने थे, उसे उन्हें पहनने दिया जाए.'

आईसीसी सूत्रों के अनुसार अगर एमएस धोनी और बीसीसीआई आईसीसी को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो जाते हैं कि 'बलिदान' चिन्ह में कोई राजनीतिक, धार्मिक या नस्लभेद संदेश नहीं है, तो आईसीसी इस अनुरोध पर विचार कर सकता है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ग्लव्स पर भारतीय सेना का 'बलिदान' बैज लगाकर खेले एमएस धोनी, फैन्स ने जमकर की तारीफ

क्या है बलिदान चिन्ह

'बलिदान' विशेष बलों का एक विशिष्ट प्रतीक है, जो पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा है. केवल पैरामिलिट्री कमांडो को ही बलिदान बैज पहनने की अनुमति है. इस बैज में 'बलिदान' शब्द को देवनागरी लिपि में लिखा गया है. यह बैज चांदी से बना होता है. बैज के दोनों तरफ विंग्स और बीच में खंजर होता है.

महेंद्र सिंह धोनी को साल 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया था. धोनी ने अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ खास ट्रेनिंग भी हासिल की है. धोनी ने 2015 में पैरा ब्रिगेड के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया था. विश्व कप में टीम इंडिया के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने जो दस्ताने पहने थे, उन पर सेना का बलिदान बैज बना हुआ था.

क्या कहता है आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियम के मुताबिक, 'आईसीसी के कपड़ों या अन्य वस्तुओं पर अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेद आदि का संदेश अंकित नहीं होना चाहिए.'

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Taskaree: 'तस्करी' के डायरेक्टर राघव एम. जैरथ ने खोला राज; बताया क्यों इमरान हाशमी हैं एक 'डीपली प्रिपेयर्ड' एक्टर और कैसा रहा नीरज पांडे के साथ अनुभव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Virat Kohli ICC ODI Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली, 3 साल बाद हासिल किया ये मुकाम

\