पाकिस्तान के इस स्टार क्रिकेटर ने खोले अपने नाजायज संबंधों के राज, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक टीवी शो के दौरान अपनी जीवन से संबंधित सनसनीखेज खुलासे करते हुए बताए कि उनके 5 से 6 लड़कियों के साथ एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि अब्दुर रज्जाक ये बात काफी खुश होकर बता रहे थे और उन्हें इस बात पर काफी गर्व भी हो रहा था.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने एक टीवी शो के दौरान अपनी जीवन से संबंधित सनसनीखेज खुलासे करते हुए बताए कि उनके 5 से 6 लड़कियों के साथ एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि अब्दुर रज्जाक ये बात काफी खुश होकर बता रहे थे और उन्हें इस बात पर काफी गर्व भी हो रहा था. वहीं स्टूडियो में बैठे लोग भी अब्दुल रज्जाक के इस खुलासे के बाद तालियां बजा रहे थे.
जी हां 39 वर्षीय ऑलराउंडर ने एक टीवी शो के दौरान बताया कि उनके 5 से 6 एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर रहे और हर रिश्ता एक से डेढ़ साल तक चला. रज्जाक से जब पूछा गया कि ये रिश्ते शादी से पहले बने या बाद में? तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब शादी के बाद ही हुआ. रज्जाक के इस खुलासे ने वहां मौजूद सभी दर्शकों को हैरान कर दिया.
बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 46 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 1946 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए. रज्जाक का टेस्ट मैच में हाई स्कोर 134 रन है. बात करें गेंदबाजी की तो रज्जाक ने टेस्ट मैचों में 100 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. इस दौरान रज्जाक ने 1 बार 5 विकेट और 4 बार 4 विकेट लिए.
वहीं वनडे मैचों के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैच खेलते हुए 228 पारियों में 5080 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 23 अर्धशतक लगाए. रज्जाक का वनडे मैचों में हाई स्कोर 120 रन है. बात करें गेंदबाजी को तो 265 मैचों की 254 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रज्जाक ने 269 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 8 बार 4 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के चयनकर्ता प्रमुख पद से इस्तीफा देंगे इंजमाम उल हक
बात करें T20 प्रदर्शन की तो रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 32 मैच खेलते हुए 393 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर नाबाद 46 रन रहा. रज्जाक ने T20 में 20 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें 13 रन देकर 3 विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.