क्या आपने देखा एबी डिविलियर्स का ये 'सुपरमैन' कैच, विराट ने दी ये शानदार प्रतिक्रिया

इस शानदार कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वो स्पाइडरमैन का काम था. साथ ही आप एक आम इंसान के रूप में ऐसा नहीं कर सकते. कोहली ने आगे कहा एबी ऐसे अनोखे कारनामे कर सकते हैं मुझे पता है.

(Photo Credit-Twitter)

बेंगलुरू: आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मैच में कई शानदार कैच देखने को मिले। लेकिन सबसे बेहतरीन कैच किसी ने लिया तो वो है एबी डिविलियर्स.  बता दें कि डिविलियर्स आमतौर पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं जो कोई और खिलाड़ी नहीं खेल पाता है. एबी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डर भी है इसमें कोई दो राय नहीं.  इसका एक जीता जागता उदाहरण हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में देखने मिला.  डिविलियर्स ने फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा जिसके बाद लोग उन्हें सुपरमैन तक कहने लगे. गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले मैच में हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सनराइजर्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर सिर्फ 203 रन ही बना पायी और मैच हार गई.

ज्ञात हो कि एलेक्स हेल्स ने मोईन अली की गेंद पर शानदार शार्ट खेला. इस दौरान हेल्स को लगा कि गेंद बाउंड्री के पार छह रन के लिए चली जाएगी लेकिन एबी ने छलांग लगाकर पकड़ लिया. जिसके बाद हेल्स की पारी का अंत हो गया। हेल्स ने 24 गेंद में 37 रन बनाए। इस कैच में सबसे खास यह था कि जब गेंद डिविलियर्स के हाथ में आई तब वह हवा में थे. एबी ने जैसे ही कैच पकड़ा कोहली सहित आरसीबी टीम के अन्य खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने उनकी ओर दौड़ पड़े.

इस शानदार कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वो स्पाइडरमैन का काम था. साथ ही आप एक आम इंसान के रूप में ऐसा नहीं कर सकते. कोहली ने आगे कहा एबी ऐसे अनोखे कारनामे कर सकते हैं मुझे पता है. उनके शॉट्स मुझे अभी भी आश्चर्य चकित कर देते हैं लेकिन मैं उनकी फील्डिंग का आदी हो चुका हूं. एबी की फील्डिंग देख बड़ा मजा आता है. बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स ने डिविलियर्स का शानदार कैच देखा तो चक्कर खा गए फिर उन्होंने इस कैच को समझने के लिए उस कैच का रिप्ले भी देखा जिसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर किया

कैच को पकड़ने वाले एबी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. वो कोई सुपरमैन नहीं बल्कि आम इंसान ही है. उन्होंने आगे कहा, ” अच्छा लगता है जब आपके बारे में इस तरह से बातें होती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st Test 2024 Preview: सेंचूरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND vs AUS, MCG Stats And Pitch Report: मेलबर्न में कल से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में छिड़ेगी जंग, जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs AUS 4th Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मिनी बैटल्स पर रहेंगी सबकी निगाहें, ये दिग्गज एक- दूसरे को करेंगे परेशान

\