क्या आपने देखा एबी डिविलियर्स का ये 'सुपरमैन' कैच, विराट ने दी ये शानदार प्रतिक्रिया

इस शानदार कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वो स्पाइडरमैन का काम था. साथ ही आप एक आम इंसान के रूप में ऐसा नहीं कर सकते. कोहली ने आगे कहा एबी ऐसे अनोखे कारनामे कर सकते हैं मुझे पता है.

(Photo Credit-Twitter)

बेंगलुरू: आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मैच में कई शानदार कैच देखने को मिले। लेकिन सबसे बेहतरीन कैच किसी ने लिया तो वो है एबी डिविलियर्स.  बता दें कि डिविलियर्स आमतौर पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं जो कोई और खिलाड़ी नहीं खेल पाता है. एबी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डर भी है इसमें कोई दो राय नहीं.  इसका एक जीता जागता उदाहरण हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में देखने मिला.  डिविलियर्स ने फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा जिसके बाद लोग उन्हें सुपरमैन तक कहने लगे. गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले मैच में हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सनराइजर्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर सिर्फ 203 रन ही बना पायी और मैच हार गई.

ज्ञात हो कि एलेक्स हेल्स ने मोईन अली की गेंद पर शानदार शार्ट खेला. इस दौरान हेल्स को लगा कि गेंद बाउंड्री के पार छह रन के लिए चली जाएगी लेकिन एबी ने छलांग लगाकर पकड़ लिया. जिसके बाद हेल्स की पारी का अंत हो गया। हेल्स ने 24 गेंद में 37 रन बनाए। इस कैच में सबसे खास यह था कि जब गेंद डिविलियर्स के हाथ में आई तब वह हवा में थे. एबी ने जैसे ही कैच पकड़ा कोहली सहित आरसीबी टीम के अन्य खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने उनकी ओर दौड़ पड़े.

इस शानदार कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वो स्पाइडरमैन का काम था. साथ ही आप एक आम इंसान के रूप में ऐसा नहीं कर सकते. कोहली ने आगे कहा एबी ऐसे अनोखे कारनामे कर सकते हैं मुझे पता है. उनके शॉट्स मुझे अभी भी आश्चर्य चकित कर देते हैं लेकिन मैं उनकी फील्डिंग का आदी हो चुका हूं. एबी की फील्डिंग देख बड़ा मजा आता है. बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स ने डिविलियर्स का शानदार कैच देखा तो चक्कर खा गए फिर उन्होंने इस कैच को समझने के लिए उस कैच का रिप्ले भी देखा जिसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर किया

कैच को पकड़ने वाले एबी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. वो कोई सुपरमैन नहीं बल्कि आम इंसान ही है. उन्होंने आगे कहा, ” अच्छा लगता है जब आपके बारे में इस तरह से बातें होती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\