2023 Men’s FIH Hockey World Cup: 1975 के बाद सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई टीम इंडिया, अब तक ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट 13 जनवरी से भारत में शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 पूल में बांट दिया गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 44 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया पूल डी में स्पेन, इंग्लैड और वेल्स के साथ रखा गया है.

भारतीय हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

मुंबई: भारत (India) में एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप (FIH Hockey World Cup) का आगाज 13 जनवरी को होगा. ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के अलावा राउरकेला (Rourkela) में इस टूर्नामेंट के सारे मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. टीम इंडिया हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की कप्तानी में चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत को 2018 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. वह चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन अपने मैदान पर करेगा. इससे पहले 1982 में मुंबई और 2010 में नई दिल्ली को मेजबानी मिली थी.

टीम इंडिया के ऊपर 48 साल के सूखे को खत्म करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया 1975 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उसके बाद से अबतक टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची है. अब तक टीम इंडिया तीन बार अंतिम 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. साल 1971 में वह पहले संस्करण में कांस्य, 1973 में रजत और 1975 में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था. वह भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग था. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी के लिए 13 जनवरी से छिड़ेगी जंग, उससे पहले जानें ट्रॉफी चैम्पियन्स का इतिहास

हॉकी विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

साल प्रदर्शन
1971 तीसरा स्थान/कास्यं पदक
1973 दूसरा स्थान/रजत पदक
1975 पहला स्थान/स्वर्ण पदक
1978 छठा स्थान
1982 पांचवां स्थान
1986 12वां स्थान
1990 10वां स्थान
1994 पांचवां स्थान
1998 नौवां स्थान
2002 10वां स्थान
2006 11वां स्थान
2010 आठवां स्थान
2014 नौवां स्थान
2018 छठा स्थान

29 साल टॉप 5 में भी नहीं पहुंची टीम इंडिया

पिछले छह सीजन में टीम इंडिया टॉप-5 में नहीं रही है. इस दौरान साल 2018 में उसका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सामने आया था. तब टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर छठे स्थान पर रही थी. टीम इंडिया को क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. साल 1994 में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही थी. पिछले 29 सालों में टीम इंडिया का वह सबसे बेस्ट प्रदर्शन था.

बता दें कि इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इनमें एफआईएच रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड की टीम भारत से ऊपर है. टीम इंडिया छठे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. स्पेन आठवें और वेल्स 15वें पायदान पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.

Share Now

\