Bangladesh wicketkeeper Nurul Hasan: बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन भविष्य को लेकर चिंतित
उन्होंने कहा, जहां तक चोटिल की स्थिति का सवाल है तो मैंने पिछले मैच (भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट) के बाद इंजेक्शन लिया था और वह इंजेक्शन दर्द निवारक था. वैसे तो यह ठीक है लेकिन इंजेक्शन का रिएक्शन खत्म होने के बाद दर्द बढ़ सकता है.
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने खुलासा किया कि वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उनकी उंगली फ्रैक्चर सर्जरी के बावजूद पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. नुरुल को 2022 में जिम्बाब्वे दौरे पर बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन हरारे में दूसरे टी20 के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी और उस दौरे के साथ-साथ यूएई में एशिया कप से भी बाहर हो गए थे. यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में ‘मिशन 2024’ की नींव रखने उतरेगा भारत
चोट से उबरने के लिए सिंगापुर में उनका ऑपरेशन किया गया, जहां रैफल्स अस्पताल में हैंड सर्जन डॉ एंथनी फू द्वारा क्लोज्ड रिडक्शन और पिनिंग प्रक्रिया की गई.
नुरुल टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला से वापस आए थे और उसके बाद बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखा. लेकिन उनकी उंगली अभी भी वही दर्द दे रही है, इसने ढाका में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान नुरुल पर वास्तविक प्रभाव डाला, जहां उन्हें मैच खेलने के लिए सपोसिटरी लेनी पड़ी.
उन्होंने कहा, जहां तक चोटिल की स्थिति का सवाल है तो मैंने पिछले मैच (भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट) के बाद इंजेक्शन लिया था और वह इंजेक्शन दर्द निवारक था. वैसे तो यह ठीक है लेकिन इंजेक्शन का रिएक्शन खत्म होने के बाद दर्द बढ़ सकता है.
क्रिकबज ने नुरुल के हवाले से कहा, मैंने सपोसिटरी के साथ टेस्ट सीरीज खेली क्योंकि बहुत दर्द था और मैं कुछ भी करने में असमर्थ था. जब भी गेंद मेरे बाएं हाथ पर लगती थी तो वह किसी तरह का झटका दे रही थी. देखते हैं कि मुझे इंजेक्शन लग गया है और कुछ महीनों तक इसका रिएक्शन होने की उम्मीद है और इसके बाद मेरी उंगली बेहतर हो सकती है.