सायना ने दिलाई भारतीय बैडमिंटन को एक नयी पहचान: गोपीचंद

गोपीचंद ने कहा, "चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया के खिलाड़ियों का बैडमिंटन जगत में वर्चस्व बड़ा था। इनके खिलाफ भारत को नई पहचान दिलानी थी, लेकिन इसके साथ-साथ मेरे लिए भारत में ही महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का वर्चस्व बनाना एक और चुनौती थी.

बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली:  पुलेला गोपीचंद ने साल 2003 में कोचिंग शुरू करने के साथ भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा था और इस क्रम में सायना नेहवाल की सफलताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.  गोपीचंद ने कहा कि सायना की ओलम्पिक पदक जीत ने भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का वर्चस्व बनाया.  उससे पहले 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में सायना का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना भारतीय खिलाड़ियों के लिए आगे निकलने की दिशा में प्रेरक बना था.

गोपीचंद ने कहा कि साल 2008 में आयोजित हुए बीजिंग ओलम्पिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में सायना का क्वार्टर फाइनल बेहद अहम था, क्योंकि इसके कारण ही भारत में बैडमिंटन के खेल ने सुर्खियां बटोरी थीं.  2006 और 2007 में लोगों को यह पता चल रहा था कि भारतीय महिला बैडमिंटन का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन लंदन ओलम्पिक में सायना की जीत ने भारतीय बैडमिंटन की ओर सबका ध्यान खींचा.

भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच गोपीचंद ने कहा कि कोचिंग की शुरुआत में उनके लिए अन्य चुनौतियों में से एक थी महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों को पहचान दिलाना.

गोपीचंद ने कहा, "चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया के खिलाड़ियों का बैडमिंटन जगत में वर्चस्व बड़ा था। इनके खिलाफ भारत को नई पहचान दिलानी थी, लेकिन इसके साथ-साथ मेरे लिए भारत में ही महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का वर्चस्व बनाना एक और चुनौती थी.  मेरे समय में सुरेश गोएल, नंदु नाटेकर, दिनेश खन्ना और प्रकाश पादुकोण जैसे पुरुष खिलाड़ियों का ही वजूद था, लेकिन ऐसी कोई महिला खिलाड़ी नहीं थी, जिसने इस स्तर पर प्रदर्शन किया हो.

बकौल गोपीचंद, "ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि महिला बैडमिंटन खिलाड़ी उतनी मजबूत नहीं हैं.  इस सोच को मैं बदलना चाहता था और सायना की लंदन ओलम्पिक में पदक की जीत ने इसमें अहम भूमिका निभाई.  उससे पहले सायना ने हालांकि बीजिंग में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था और उनकी इस सफलता ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए नए रास्ते खोले थे तथा मेरा काम आसान किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: पहले वनडे में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

SA W vs ENG W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: किम्बर्ले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें डायमंड ओवल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa Women vs England Women, ODI Stats: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और अहम आकंड़ें

Pakistan Beat Zimbabwe, 2nd T20I Match 2024 Video Highlights: दूसरे टी20 मुकाबले पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, यहां देखें ZIM बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

\