Australian Open 2019: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को हराया

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में एश्ले बार्टी ने मारिया शारापोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से हराया.

एश्ले बार्टी ने मारिया शारापोवा को हराया (Photo Credits: ANI)

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने रविवार को रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) को हरा दिया है. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के चौथे दौर में एश्ले बार्टी ने मारिया शारापोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से हराया. एश्ले बार्टी इस जीत के साथ अपने पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल (First Grand Slam Quarterfinal) में पहुंच गई हैं. मारिया शारापोवा ने शुक्रवार को महिला एकल मुकाबले में गत चैम्पियन कैरोलीन वोज्नियाकी को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियान ओपन के चौथे दौर में जगह पक्की की थी.

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने डेनमार्क की विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज वोज्नियाकी को तीन सेट तक चले मुकाबले को 6-4, 4-6, 6-3 से अपने नाम किया था. 2017 में प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में विफल होने से लगे निलंबन की वापसी के बाद यह उनकी सबसे बड़ी जीत थी. यह भी पढ़ें- Tata Mumbai Marathon 2019: मैरी कॉम ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी, सड़कों पर दौड़ रहे 46,000 से ज्यादा धावक

लेकिन अंतिम 16 में 2008 की चैम्पियन मारिया शारापोवा स्थानीय खिलाड़ी एश्ले बार्टी से हार गईं. पन्द्रहवीं वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी ने यूनाना की सक्कारी को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी थी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है.

Share Now

\