जकार्ता: भारतीय पुरुष टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत को अंतिम सूची में नौवां स्थान हासिल हुआ और इस कारण भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने हीट-1 में पांचवां स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा के हीट-1 में भारतीय टीम ने एक मिनट और 37.549 सेकेंड का समय लिया. एशियाई खेल 2018: यहां देखें किस देश की झोली में गए कितने मेडल
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से हो रहा है, जो 2 सितंबर तक जारी रहेगा. एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में इस बार 45 देशों के करीब 10,000 खिलाड़ी भाग रहे हैं. इन खेलों में इस बार 10 नए खेलों को शामिल किया गया है.