Shubhra Jha Viral Videos: कौन है शुभ्रा झा? जिसने ‘मैक्सी पगलू’ के नाम से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
शुभ्रा झा ने मम्मियों की ड्रेस कहलाने वाली मैक्सी पहनकर कई रील्स बनाए, जिसके चलते वो मैक्सी पगलू के नाम से वायरल हो गईं. तरह-तरह की मैक्सी में रील्स बनाकर वायरल होने वाली शुभ्रा झा बिहार से हैं, जो चेन्नई में रहती हैं.
Shubhra Jha Viral Videos: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे इंफ्लुएंसर्स हैं जो अपनी क्रिएटिविटी और अलग कंटेंट्स की वजह से काफी पॉपुलर हैं और उनकी रील्स देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इन्ही इफ्लुएंसर्स में से एक हैं शुभ्रा झा (Shubhra Jha), जो मैक्सी पगलू (Maxi Paglu) के नाम से सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी हैं. मैक्सी पगलू या मैक्सी गर्ल (Maxi Girl) के नाम से मशहूर शुभ्रा झा अपनी अनोखी इंस्टाग्राम रील्स और खास स्टाइल की बदलौत इंटरनेट पर सनसनी बन गई हैं. जी हां, शुभ्रा झा ने मम्मियों की ड्रेस कहलाने वाली मैक्सी पहनकर कई रील्स बनाई, जिसके चलते वो मैक्सी पगलू के नाम से वायरल हो गईं. तरह-तरह की मैक्सी में रील्स बनाकर वायरल होने वाली शुभ्रा झा आखिर कौन हैं, आइए जानते हैं. यह भी पढ़ें: Maxi Girl Viral Videos: शुभ्रा झा कौन हैं? उन्हें मैक्सी पगलू क्यों कहा जाता है? यहां देखें उनके इंस्टाग्राम रील्स
कौन है शुभ्रा झा?
शुभ्रा झा एक मॉडल, इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी, डिजीटल कंटेंट क्रिएटर, फैशन और लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर हैं. वो बिहार से हैं और चेन्नई में रहती हैं. शभ्रा shu_bruh_ नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जिसमें वो लेस्टेस्ट स्टाइल ट्रेंड्स, फैशनेबल आउटफिट्स, खूबसूरत लोकेशन पर घूमने से जुड़े रील्स शेयर करती हैं. वो अपने सुंदर लुक, ग्लैमरस स्टाइल और हॉट पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. शुभ्रा को एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी है. सोशल मीडिया पर भी शुभ्रा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके चाहने वाले भी उनके क्रिएटिव और इन्फॉर्मेटिव कंटेंट्स को काफी पसंद करते हैं.
शुभ्रा झा का वायरल वीडियो
साड़ी में अपना ग्लैमर दिखाती शुभ्रा झा
बता दें कि शुभ्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग मैक्सी के साथ कई रील्स शेयर किए और वो मैक्सी पगलू के नाम से पॉपुलर हो गईं. उनकी एक मैक्सी रील करोड़ों व्यूज के साथ वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने उनसे ऐसे ही और कंटेंट्स की डिमांड शुरु कर दी. शुभ्रा ने भी अपने फैन्स की डिमांड पूरी करते हुए अपनी मैक्सी कलेक्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मैक्सी पगलू का वायरल वीडियो
अलग-अलग मैक्सी वाली रील
गौरतलब है कि शुभ्रा को इंस्टाग्राम पर 842k से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनके कंटेंट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मैक्सी गर्ल शुभ्रा अलग-अलग आउटफिट्स में अपने ग्लैमरस स्टाइल को दिखाते हुए वीडियोज और पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उनके हर एक पोस्ट और वीडियो में उनका अंदाज देखते ही बनता है.