Viral Video: समंदर किनारे विशालकाय व्हेल को खाना खिला रही थी महिला, फिर मछली ने जो किया... आप भी देखें

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला समंदर किनारे विशालकाय व्हेल को खाना खिलाती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान महिला व्हेल के साथ खेल खेलती है और मछली भी उसका बराबर साथ दे रही है. इतना ही नहीं व्हेल महिला की नकल भी करती है.

व्हेल को खाना खिलाती महिला (Photo Credits: Instagram)

Whale Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, इसे लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसे हैरान करने वाले तमाम तरह के वीडियोज की इंटरनेट पर भरमार देखने को मिलती है. कभी जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो लोगों को हैरान करते हैं तो कभी समद्री जीवों के वीडियो हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला समंदर किनारे विशालकाय व्हेल (Giant Whale) को खाना खिलाती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान महिला व्हेल (Whale) के साथ खेल खेलती है और मछली भी उसका बराबर साथ दे रही है. इतना ही नहीं व्हेल महिला की नकल भी करती है.

इस वीडियो को kirakiraorca625 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या खूबसूरती है एक जानवर की, यह सब मुझे अविश्वसनीय लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यह खतरनाक जीव इतना दोस्ताना हो सकता है, सोचा नहीं था. यह भी पढ़ें: नौकाओं को क्यों डुबो रही हैं स्पेन की किलर व्हेल मछलियां

व्हेल को खाना खिलाती महिला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला समंदर किनारे बनी कांच की दीवार के पास खड़ी होकर विशालकाय व्हेल को खाना खिला रही होती है. खाना खिलाते समय वो मछली के साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार करती है. इतना ही नहीं महिला जैसे-जैसे करती है, व्हेल उसी तरह से उसकी नकल उतारती है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर व्हेल मछली से इंसान की इतनी गहरी दोस्ती कैसे हो सकती है.

Share Now

\