Viral Video: न्यू ईयर ईव पार्टी पर हवाई में शख्स ने सबके सामने किया शादी के लिए प्रपोज, महिला ने किया रिजेक्ट
सोशल मीडिया हवाई से नए साल की पूर्व संध्या पार्टी में अपने प्रेमी के अजीब शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने वाली एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
Viral Video: अपनी प्रेमिका से शादी की इच्छा जाहिर करने वाले प्रेमी अक्सर खास अंदाज में प्रपोज़ (Propose) करते हैं. आमतौर पर अपने प्रेमी से शादी के बंधन में बंधने के लिए लड़कियां उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लेती हैं, लेकिन अगर आपके प्रपोज करने का तरीका आपकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को पसंद नहीं आया तो आपको रिजेक्शन (Rejection) का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) हवाई (Hawaii) से नए साल की पूर्व संध्या पार्टी (New Year’s Eve Party) में अपने प्रेमी के अजीब शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने वाली एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
दरअसल, TikTok यूजर Cass (@caesthetically) उस समय हैरान रह गए, जब 31 दिसंबर, 2022 को वेइकिकी, हवाई में आउटडोर न्यू ईयर ईव पार्टी का संगीत अचानक बंद हो गया. टिकटॉक यूजर ने एक महिला को उसे प्रेमी द्वारा मंच पर बुलाए जाने के नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए अपना फोन निकाला. बता दें कि लड़के ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने के खातिर पूरी न्यू ईयर ईव पार्टी रोक दी.
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में जब शख्स महिला को प्रपोज करता है, तब उसके चेहरे पर अजीब से भाव दिखाई देते हैं. उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो उसके प्रपोजल से सहमत नहीं है फिर भी वो मंच पर जाकर उससे मिलती है. शख्स कहता है कि वो उसके प्यार में पागल है और उससे शादी करना चाहता है. यह कहकर शख्स घुटने पर बैठ जाता है, लेकिन तभी कपल के बीच एक अजीब सी खामोशी छा जाती है. आखिर में शख्स हां या नहीं कहकर बर्फ तोड़ता है. यह भी पढ़ें: Mumbai: न्यू ईयर ईव पर मरीन ड्राइव में बालकनी में किस करते कपल का वीडियो वायरल, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
वहां मौजूद लोगों में से एक को कहते हुए सुना जा सकता है कि इतना अजीब… हालांकि टिकटॉक यूजर प्रपोजल के परिणाम को फिल्माने में कामयाब हो जाता है, जिसमें कपल गंभीर चर्चा करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के ऑनस्क्रीन टेक्स्ट में कहा गया है कि मंच से उतरने के बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 4.2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.