Viral Video: शेरनी ने बड़ी मेहनत से किया था शिकार, उसका भोजन छीनने के लिए लकड़बग्घों के झुंड ने कर दिया अटैक और फिर...

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी बड़ी मेहनत से शिकार करती है, लेकिन उसके भोजन पर लकड़बग्घों की नजर पड़ जाता है और उनका झुंड हमला कर देता है. इसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.

लकड़बग्घों ने शेरनी पर किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल की दुनिया से अक्सर शिकार से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जंगल के राजा शेर (Lion) की दहाड़ से तो पूरा जंगल कांपता है और अपने शिकार करने के अंदाज के चलते ही उसका पूरे जंगल में राज चलता है. शेर की तरह शेरनी (Lioness) भी जंगल की रानी होती है और शिकार करने में उसका भी कोई जवाब नहीं है. यही वजह है कि जंगल के दूसरे जानवर इनसे खौफजदा रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी बड़ी मेहनत से शिकार करती है, लेकिन उसके भोजन पर लकड़बग्घों की नजर पड़ जाती है और उनका झुंड हमला कर देता है. इसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.

यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के एक जंगल में शेरनी ताजा शिकार करने के बाद अपने भोजन का आनंद लेने के लिए तैयार थी, लेकिन इससे पहले कि वो अपना भोजन कर पाती, लकड़बग्घों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उनके बीच खूनी जंग छिड़ गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने शावकों को पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती दिखी शेरनी, वीडियो हुआ वायरल

शेरनी से भोजन छीनने के लिए लकड़बग्घों के झुंड ने किया अटैक

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी को अपने बड़े भोजन के साथ देखकर लकड़बग्घे खुश हो गए और उससे भोजन छीनने का फैसला किया. शेरनी भी लकड़बग्घों को देखकर अपने भोजन को तेजी से पास की झाड़ी में छुपा देती है और लकड़बग्घों के झुंड का सामना करने के लिए तैयार हो जाती है. शेरनी पूरी ताकत लगाकर लकड़बग्घों के झुंड का सामना अकेले ही करती है, लेकिन उनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से शेरनी को पीछे हटना पड़ जाता है. शेरनी के वहां से जाते ही लकड़बग्घों का झुंड झाड़ी में छुपे भोजन को बाहर लाता है और उसका लुत्फ उठाता है.

Share Now

\