घातक पूर्वी भूरा सांप! ऑस्ट्रेलिया में महिला को वॉशिंग मशीन में मिला खतरनाक सांप, देखें Viral Video
घातक पूर्वी भूरा सांप (Photo Credits: Facebook)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड (Queensland) के ग्लैडस्टोन (Gladstone) में एक महिला को अपनी वाशिंग मशीन (Washing Machine) में एक घातक पूर्वी भूरे रंग का सांप (Eastern Brown Snake) मिला. घर की मालकिन के होश उस वक्त उड़ गए जब उसने खतरनाक घुसपैठिए को रेंगते हुए देखा. इस सांप का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. मैडिन के ग्लैडस्टोन रीजनल रेप्टाइल कैचर ने फेसबुक पर सांप का वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. कहा जाता है कि सांप चमकीले तांबे के रंग का था. सांप की यह प्रजाति अपने नर्वस स्वभाव के लिए जानी जाती हैं और आतंकित होने पर अक्सर रक्षात्मक प्रतिक्रिया देती हैं.

देखें वीडियो-