Viral Video: होली पर शराब के नशे में टल्ली होकर शख्स ने की अजीबो-गरीब हरकत, पेड़ पर चढ़कर किया यह काम

एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें होली के अवसर पर एक शख्स ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

नशे में धुत्त शख्स ने की अजीबो-गरीब हरकत (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में रंगों के त्योहार (Festival of Colours) होली (Holi) को धूमधाम से मनाया गया. देश के कोने-कोने से होली की रंग-बिरंगी झलकियां सामने आ रही हैं. क्या बच्चे और क्या बूढ़े, हर किसी पर रंग की खुमारी देखने को मिली. होली पर लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने के साथ ही भांग की ठंडाई पीते हैं और खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें होली के अवसर पर एक शख्स ने शराब के नशे (Drunk Man) में धुत्त होकर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. शराब के नशे में टल्ली होकर शख्स पेड़ पर चढ़ जाता है और उसपर झूमने लगता है, इस नजारे को देखकर लोगों का माथा चकरा गया है.

इस वीडियो को @M4_VED नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो में नशे में धुत्त शख्स पेड़ पर चढ़कर उसकी डाल को जोर-जोर से हिलाते हुए नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखकर लोगों की सांसे अटक गई हैं. यह भी पढ़ें: ब्रा से फलों को साफ करता दिखा फल विक्रेता, Viral Video देख आप भी पकड़ लेगें अपना माथा

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शराब के नशे में धुत्त होकर पेड़ की डाल पर चढ़ जाता है और पेड़ की सबसे ऊंची डाल को जोर-जोर से हिला रहा है. पेड़ पर चढ़ने के बाद वो इस तरह के करतब करने लगा, जिसे देख यूजर्स काफी परेशान हो गए. लोगों को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं पेड़ की डाल टूट गई तो फिर शख्स का क्या हाल होगा.

Share Now

\