पानी के पोखर में खेलते नन्हे डायनासोर का वीडियो वायरल, जिसे देख आप भी कहेंगे कि ऐसा 3D एनीमेशन पहले कभी नहीं देखा (Watch Viral Video)

एक नन्हे डायनासोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पानी के पोखर में खेलते नन्हे डायनासोर के इस वीडियो को देखकर कुछ देर के लिए यह बिल्कुल वास्तविक लगता है, लेकिन यह एक अच्छी तरह से बनाया गया थ्री डी एनीमेशन वीडियो है. इस वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे कि ऐसा 3D एनीमेशन पहले कभी नहीं देखा.

नन्हे डायनासोर का वीडियो (Photo Credits: Video Grab)

मानसून (Monsoon) के दस्तक देते ही देश में कई जगहों पर झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है. भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कुछ जगहों पर सड़के जलमग्न हो गई हैं. मूसलाधार बारिश से न सिर्फ आम लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, बल्कि इससे पशु, पक्षी भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. लगातार हो रही बरसात के बीच एक नन्हे डायनासोर (Cute Baby Dinosaur) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले कि आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएं कि क्या डायनासोर (Dinosaur) वापस आ गए हैं तो हम आपको बता दें कि नन्हे डायनासोर (Baby Dinosaur) का यह वीडियो एक थ्रीडी एनीमेशन (3D Animation) वीडियो है. हालांकि पानी के पोखर में खेलते नन्हे डायनासोर के इस वीडियो को देखकर कुछ देर के लिए यह बिल्कुल वास्तविक लगता है, लेकिन यह एक अच्छी तरह से बनाया गया थ्री डी एनीमेशन वीडियो (3D Animation Video) है.

बता दें कि कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच लॉकडाउन (Lockdown) के समय को मजेदार बनाने के लिए कुछ समय पहले ही गूगल थ्रीडी एनिमल (Google 3D Animals) को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला था. हमने कई लोगों को अपने बच्चों के बगल में थ्री डी एनिमेशन स्ट्रक्चर के साथ फोटो क्लिक करते हुए देखा था, लेकिन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे बेबी डायनासोर के वीडियो को देख आपको एक बार फिर से गूगल थ्रीडी एनिमल्स की याद आ जाएगी.

देखें वीडियो-

वीडियो में पानी के पोखर (Puddle of Water) में एक नन्हा डायनासोर दिख रहा है, जिस पर कोई पानी डालने की कोशिश कर रह है और ये नन्हा डायनासोर उससे बचने के लिए भागता हुआ नजर आता है. पहली नजर में इस वीडियो को देखने पर यह वास्तविक प्राणी की तरह लग सकता है, लेकिन अगर आप इसे गौर से देखेंगे तो यही कहेंगे कि इससे पहले आपने थ्रीडी एनीमेशन का इतना बढ़िया इस्तेमाल नहीं देखा. करीब 12 सेकेंड के इस क्लिप को शेयर करने के कुछ देर बाद ही इसे 20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Yellow Frogs: भारी बारिश के बीच वसई और बुलढाणा के खेतों में Mating करते दिखे दुर्लभ पीले मेंढक, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो

क्यूट या डरावना? बेशक इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को यह क्यूट लगा होगा तो कुछ लोगों को डरावना. वीडियो में दिख रहा यह डायनासोर जिन्हें असली लगा वो यह जानने को बेताब हो गए कि आखिर इसे कहां देखा गया, लेकिन हकीकत तो यह है कि यह डायनासोर वास्तविक नहीं है. ऐसे में अगर आपको कोरोना संकट के बीच वॉट्सऐप, फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर यह क्लिप दिख जाए तो हैरान होने के बजाय इस वीडियो का लुत्फ उठाएं.

Share Now

\