सावधान! बारिश में नया खतरा: जूते में छिपा मिला कोबरा, Video देखकर अटक जाएंगी सांसें

एक सिक्योरिटी गार्ड के जूते में एक जहरीला कोबरा घुसा हुआ था. बारिश की वजह से गार्ड ने अपने जूते बाहर रख दिए थे और तभी यह खतरनाक सांप अंदर घुस गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप आराम से जूते के अंदर छिपा था.

Cobra in Shoe | X

सोचिए आप कहीं बाहर जाने की जल्दी में हों और जैसे ही जूते पहनने के लिए झुकें, अचानक एक कोबरा फन फैलाकर बाहर निकल आए! मुंबई से सामने आए एक वायरल वीडियो में ठीक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एक सिक्योरिटी गार्ड के जूते में एक जहरीला कोबरा घुसा हुआ था. बारिश की वजह से गार्ड ने अपने जूते बाहर रख दिए थे और तभी यह खतरनाक सांप अंदर घुस गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप आराम से जूते के अंदर छिपा था.

बारिश के मौसम में सांप अक्सर सूखी और गर्म जगहों की तलाश में घरों या आसपास के इलाकों में घुस जाते हैं. ऐसे में जूते, बैग या कपड़े उनके छिपने के आसान ठिकाने बन जाते हैं. यह घटना न केवल डरावनी है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाएं.

जूते पहनने से पहले सावधानी बरतें

कैसे बचें इस खतरे से?

मुंबई की यह घटना एक बड़ा सबक है कि सुरक्षा के मामूली उपाय भी बड़ी घटनाओं से बचा सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोग भी कमेंट कर रहे हैं कि अब से वे जूते पहनने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे.

Share Now

\