बत्तख को दबोचने की फिराक में था बाघ, शिकार करने के चक्कर में दोनों के बीच देर तक चला लुका-छुपी का खेल (Watch Viral Video)
एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघ (Tiger) पानी में बत्तख (Duck) का शिकार करने के लिए उतरता है, लेकिन नन्हा बत्तख उसके हाथ नहीं आता है और शिकार करने के चक्कर में काफी देर तक दोनों के बीच लुका-छुपी का खेल चलता है. काफी कोशिशों के बाद भी बाघ बत्तख का शिकार नहीं कर पाता है.
Viral Video: अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए जंगल में रहने वाले खूंखार जानवर (Animals) अक्सर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. जीवित रहने के लिए जंगल के जानवर दूसरे जानवरों का शिकार करने पर मजबूर हो जाते हैं. शेर, बाघ और चीता जैसे खूंखार जानवर अक्सर अन्य जानवरों का शिकार करके दावत उड़ाते हैं. ये कई बार छोटे जीवों का शिकार भी करने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन छोटे शिकार कई बार अपनी सूझबूझ के दम पर उनका शिकार बनने से खुद को बचाने में कामयाब हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघ (Tiger) पानी में बत्तख (Duck) का शिकार करने के लिए उतरता है, लेकिन नन्हा बत्तख उसके हाथ नहीं आता है और शिकार करने के चक्कर में काफी देर तक दोनों के बीच लुका-छुपी का खेल चलता है.
इस वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लुका-छुपी का खेल... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 601.6K व्यूज मिल चुके हैं. बत्तख और खूंखार बाघ की मस्ती का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने लिखा है कि बत्तख बार-बार बाघ को बेवकूफ बना रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बत्तख का शिकार करने की फिराक में था चीता, तभी मगरमच्छ ने जबरदस्त अटैक करके किया शिकारी का काम तमाम
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो किसी चिड़ियाघर का है, जहां एक नहर में बाघ शिकार की तलाश कर रहा है. अचानक उसे पानी में एक बत्तख नजर आती है. बत्तख पर नजर पड़ते ही बाघ उसका शिकार करने के फिराक में जुट जाता है. वह बत्तख के पास पहुंचता है, लेकिन तभी बत्तख चालाकी से पानी के भीतर घुस जाती है और कुछ दूर जाकर पानी से बाहर निकलती है. बाघ जब एक बार फिर से उसके पास पहुंचता है तो वो फिर से उसे चकमा देते हुए पानी में घुस जाती है. यह सिलसिला काफी देर तक चलता है और काफी कोशिशों के बाद भी बाघ उसका शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाता है.